गगनदीप ने ओलंपिक मशाल से दिया भाईचारे का संदेश
जागरण संवाददाता, पठानकोट : एसएमडीआरएसडी कॉलेज में सोमवार को दो दिवसीय 64वीं एथलेटिक म
जागरण संवाददाता, पठानकोट : एसएमडीआरएसडी कॉलेज में सोमवार को दो दिवसीय 64वीं एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। एथलेटिक मीट का उद्घाटन जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल विज ने किया। कॉलेज प्रबंधक कमेटी के वाईस प्रधान चौधरी अवतार ¨सह के नेतृत्व में शुरू हुई एथलेटिक मीट में कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ¨प्रसिपल डॉक्टर मीनाक्षी अग्रवाल व ¨प्रसिपल सुरेंद्र कौहाल विशेष तौर पर मौजूद रही। मुख्य मेहमान अनिल विज ने गुब्बारे छोड़ शांति का संदेश दिया। इसके बाद बीएड की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट किया व मुख्यातिथि को सलामी दी। खेल शुरू करने से पहले खिलाड़ी गगनदीप ने ओलंपिक मशाल को हाथ में लेकर खिलाड़ियों को आपसी भाईचारा बनाने का संदेश दिया। गगनदीप के बाद मुकेश, खेम राज और शिवम गोस्वामी द्वारा बढ़ाया गया।
मुख्य मेहमान ने अपने संबोधन में समूह युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की और ज्यादा दें। लेकिन, दुख की बात है कि कई युवक पढ़ाई व खेलों की बजाय नशे की और झुक जाते हैं जो आने वाले समय में समाज व देश के लिए घातक साबित होगी। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां हमारा शरीर तंदरुस्त रहता है, वहीं खेलों के जरिए रोजगार प्राप्त करना भी आसान है। इतना ही नहीं खेलों के माध्यम से अपना, अपने परिवार व अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के उत्थान को लेकर राज्य सरकार विशेष नीति तैयार कर रही है जिसके बाद युवाओं के पास खेलों के जरिए रोजगार प्राप्त करने के साधन और बढ़ेंगे।
पहले दिन एसडी कॉलेज और कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर दौड़ के साथ ऊंची कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रिंसिपल सुरेन्द्र कोहाल ने कॉलेज गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुश्ती इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में मुकेश कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया और बॉ¨क्सग में इंटर कालेज प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक प्राप्त किए। इस मौके पर दोनो कालेज के स्टाफ तथा विद्यार्थी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।