चेहरे पर नकाब और कंधे पर बैग, दो हथियारबंद संदिग्ध ने मांगा खाना; BSP व पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
पठानकोट के बमियाल में जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग क्षेत्र में दो हथियारबंद संदिग्ध दिखने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। डीएसपी ऑपरेशन गुरबख्श सिंह के नेतृत्व में बमियाल क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। खेत मजदूर सोमराज ने संदिग्धों के बारे में सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया।
संवाद सहयोगी, बमियाल (पठानकोट)। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल से लगभग 15 किलोमीटर दूर जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग क्षेत्र में शुक्रवार रात दो हथियारबंद संदिग्ध दिखाई देने बाद बीएसएफ व पठानकोट पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी।
डीएसपी आपरेशन गुरबख्श सिंह के नेतृत्व में बमियाल क्षेत्र के गांव टिंडा, भोलापुर और कठुआ से लगते संवेदनशील इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च आपरेशन चलाया गया। हालांकि अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है।
सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है। शुक्रवार रात राजबाग क्षेत्र में खेत मजदूर सोमराज ने गांव के सरपंच को संदिग्ध दिखने की सूचना दी। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सोमराज ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे काले कपड़े पहने दो हथियारबंद युवक उसके शैड में आए थे और खाना मांगा। दोनों के चेहरे पर नकाब था और कंधे पर पिट्ठू बैग लिए थे। इनके पास हथियार भी थे। दोनों ने पहुंचते ही खाना मांगा।
सोमराज ने कहा कि उसके पास खाना नहीं है तो दोनों ने पानी पिया और सांजी मौड़ का रास्ते पूछने के बाद चले गए। घटना के बाद कठुआ पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी। पठानकोट पुलिस को भी इस संदर्भ में अलर्ट किया गया। पुलिस चौकी बमियाल के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि राजबाग में संदिग्ध दिखने की घटना के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
शनिवार सुबह भी सीमा से लगते क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया गया। इस दौरान खेतों में बने घरों, निर्माणाधीन इमारतों, पशुओं के तबेलों और खेतों में लगी पानी की मोटर के कमरों तक की जांच की गई। फिलहाल, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।