Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathankot: गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने किया लोगों को संबोधित, कहा- पाकिस्‍तान भेज रहा ड्रग्‍स

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 12:50 PM (IST)

    पंजाब के पठानकोट में गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने लोगों को संबोधित किया। उन्‍होंने ड्रग्‍स मामले में पाकिस्‍तान को जिम्‍मेदार ठहराया है। पाकिस्‍तान भारत की जवानी को खत्‍म करने की साजिश कर रहा है। बच्‍चों में तेजी से फैल रहा ड्रग्‍स।

    Hero Image
    गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने किया लोगों को संबोधित, कहा- पाकिस्‍तान भेज रहा ड्रग्‍स

    जागरण संवाददाता, पठानकोट: गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने लोगों को संबोधन कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान आमने-सामने की लड़ाई करने में असमर्थ है। भारत की जवानी को खत्‍म करने के लिए पाकिस्‍तान ड्रग्‍स भेज रहा है।

    ड्रग्‍स बिगाड़ रहा पंजाब के हालात

    ड्रग्‍स की वजह से ही पंजाब के हालात बिगड़ रहे हैं। बच्‍चों में ड्रग्‍स का चलन तेजी से बढ़ रहा है। छोटे-छोटे गांव में यह ड्रग्‍स आसानी से मिल रहे हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि सभी के प्रयत्‍नों के बावजूद ड्रग्‍स का हल नहीं निकल पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Punjab News: तस्करों को छुड़वाने के लिए दो लाख रिश्वत लेने वाला आप वालंटियर धरा 

    यह भी पढ़ें: Amritsar: नशे में ई-रिक्शा चालक ने छह किमी लगवाई पुलिस की दौड़, दस से अधिक लोगों को टक्कर मार किया चोटिल

    राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का कहना है कि पाक भारत में लगातार नशा फैला रहा है, पाक में सीधे लड़ने की ताकत नहीं है, इस लिए भारत में नशा फैलाकर आने वाली पीढ़ी को तबाह करने का प्रयास किया जा रहा है।

    पिछले छह माह में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दोगुना नशा पकड़ा गया है, इसके बावजूद नशा फैल रहा है। पिछले एक-डेढ़ साल में नशा स्कूलों तक पहुंच गया है, जो कि सबसे चिंताजनक है। नशे और पाकिस्तान से निपटने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner