Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट में नशा तस्करों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़े; एक गिरफ्तार

    पठानकोट के प्रीत नगर में सीआईए स्टाफ पर नशा तस्करों और समर्थकों ने हमला किया। पुलिस ने तस्करों को पकड़ लिया था लेकिन समर्थकों ने छुड़ा लिया और गाड़ी तोड़ दी। पुलिस ने हवाई फायर किए और फिर अतिरिक्त बल बुलाकर इलाके की घेराबंदी कर दी। एसएसपी के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है जिससे तस्कर भूमिगत हो गए हैं।

    By Purshotam Sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    मौका पर उपस्थित सीआईए स्टाफ अधिकारी तथा थाना डिवीजन नंबर एक प्रभारी

    संवाद सहयोगी, पठानकोट। पठानकोट के मोहल्ला प्रीत नगर में देर रात्रि तस्करों को गिरफ्तार करने पहुंची सीआईए स्टाफ की टीम पर नशा तस्करों तथा उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया। सादे कपड़ों में पहुंची सीआईए स्टाफ की टीम ने नशा तस्करों को काबू कर लिया था, लेकिन उनके समर्थकों द्वारा पुलिस टीम पर हमला करते हुए उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। सीआईए स्टाफ टीम के सदस्यों ने जब नशा तस्करों को हावी होते देखा तो उन्होंने हवा में फायर किए। जिस से नशा तस्करों के समर्थक और तस्कर भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुरंत थाना डिवीजन एक में संपर्क स्थापित कर सीआईए स्टाफ द्वारा वहां से पुलिस बल को बुलाया गया। डिवीजन नंबर एक थाना प्रभारी के नेतृत्व में पहुंचे भारी पुलिस बल ने इलाके को घेर कर नशा तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

    वहीं सीआईए स्टाफ अधिकारी मामला कॉन्फिडेंशियल होने के चलते इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एसएसपी पठानकोट स. दिलजिंदर सिंह के दिशा निर्देशों के तहत पठानकोट पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ पूरे जोरों से की हुई है।

    नशा तस्करों के घर भी गिराए जा रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर रिमांड लेकर आगे उनके संपर्क सूत्रों की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है। इस सारी कवायद से नशा तस्करों और उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है।

    पठानकोट पुलिस की कार्रवाई को लेकर जहां आम जनता पुलिस का सहयोग भी कर रही है और पुलिस के इस कार्रवाई की तारीफ भी कर रही है, वहीं नशा तस्कर भूमिगत होकर अपनी कार्रवाईयां चला रहे हैं।

    सूत्रों के अनुसार सीआईए स्टाफ को सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहल्ला प्रीतनगर में नशा तस्करों द्वारा अपनी गतिविधियां की जा रही हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए सीआईए स्टाफ मौका पर पहुंचा था और नशा तस्करों को काबू भी कर लिया था। लेकिन उनके समर्थकों द्वारा भारी संख्या में पहुंचकर सीआईए स्टाफ टीम पर हमला करके उन्हें छुड़ा लिया गया और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए।