Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्शी खड्ड में बाढ़ पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, लोगों को हुई परेशानी

    धार क्षेत्र में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग फर्शी खड्ड में बाढ़ के कारण बंद है जिससे यातायात बाधित है। कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कें भी बंद हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बिजली सप्लाई भी बाधित है और जिला प्रशासन से राहत कार्य शुरू करने की मांग की गई है।

    By Purshotam Sharma Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    फर्शी खड्ड में भारी बाढ आने से पठानकोट चम्बा राष्ट्रीय राज्य मार्ग हुआ बंद

    संवाद सहयोगी, दुनेरा। बीती रात से भारी बरसात के कारण धार क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ। सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से यहां पठानकोट चम्बा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 154 ए गांव सुकरेत के पास फर्शी खड्ड में भारी बाढ़ आने से सुबह दस बजे से ही बंद है। वहीं धार तहसील के विभिन्न गांवों को जाने बाली लिंक सड़कें पहाड़ियों से मलबा गिरने के कारण अवरुद्ध हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार गांव लैहरून से दुनेरा,दुखनियाली से पतरालवां,भगुडीं मोड़ से भगुडीं गांव तक धार के रल्ला गांव,भगुडीं मोड़ से मोथवा करुन बाड़ सुडाल रोड़ धार खुर्द से डिफेंस रोड़ एवं अन्य लिंक सड़के बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    पठानकोट चम्बा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 154 ए सुकरेत गांव के पास फर्शी खड्ड में पानी आने से सुबह से बंद हुआ है। जिसके कारण राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर दोनों ओर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। समाज सेवक एवं हरदोसरन पंचायत सदस्य अशोक कुमार ने बताया कि धार कलां से उच्चा थडा रोड भी दो जगहों से मलबा गिरने के कारण बंद हो गया है।

    उन्होंने बताया कि बिजली सप्लाई भी सुबह से ही बंद हो गई है। सरपंच धार खुर्द इतरह धार कलां से जलाहड़ राजेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर कई जगहों से सड़क फटने से तरेडे़ आ चुकी है। कुल मिलाकर क्षेत्र भर में बरसातों से होने बाले नुकसान से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

    इस संबंध में पूर्व पंचायत समिति चेयरमैन करतार सिंह ने जिला प्रशासन से बरसात के कारण धार क्षेत्र में हुए नुकसान का मुआयना करवा कर अति शीघ्र राहत कार्य शुरू करवाने की मांग की।

    उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बहुत से गांवों में यहां लिंक सड़के प्रभावित हुईं हैं, वहीं गांवों में पेयजल पाइपों को भी भारी नुकसान पहुंचा है इसलिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग इस क्षेत्र की ओर ध्यान देकर आम जनता को राहत पहुंचाने का कार्य शुरू करें।