भरोली कलां ग्राउंट तीनों हलकों को करती है टच
भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री की रैली के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया था। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पठानकोट :
भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री की रैली के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया था। एबी कालेज, ट्रक यूनियन व 21सब एरिया भरोली कलां की ग्राउंड। एबी कालेज के रास्ते में फाटक पड़ता है, ट्रक यूनियन की ग्राउंड की क्षमता कम होने की वजह से ही भरोली कलां स्थित 21 सब एरिया की ग्राउंड को चुना गया। उक्त ग्राउंड जिले के तीनों हलकों को टच करती है। पठानकोट-जालंधर व पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित होने के कारण यहां पहुंचना आसान है। इसके अलावा साथ लगते पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों को भी ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी।
...............
रेलवे की खाली पड़ी जमीन को बनाया गया पार्किंग स्थल
गांव के साथ सटी रेलवे की जमीन पर हमेशा गंदगी रहती थी। झाड़-फूस होने की वजह से निकलना मुश्किल हो जाता था परंतु प्रधानमंत्री की रैली को लेकर पूरे एरिया में साफ-सफाई करवाई जा रही है। जेएंडके व हिमाचल प्रदेश से आने वाले वाहनों को उक्त ग्राउंड में पार्क किया जाएगा। इसके अलावा बिजली व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया गया है। सफाई होने के बाद जहां एरिया खुला-खुला लगने लगा है, वहीं, वैकल्पिक मार्ग पर गड्ढों को भी भर दिया गया है।
........................
वार्ड पार्षद स्वर्ण सिंह बांटा, टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी सदस्य डाक्टर प्रबोध चंद्र, रिटायर्ड कमांडेंट दर्शन कुमार, भाजपा सुजानपुर मंडल महासचिव साहिल शर्मा, स्वर्ण सिंह बल्ल आदि ने बताया कि रेलवे एरिया में पहले गंदगी की भरमार रहती थी। गांव के वैकल्पिक मार्ग से निकलना मुश्किल हो जाता था। जैसे ही वीरवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए भरोली कलां स्थान चयनित हुआ उसके बाद जिला से लेकर प्रदेश स्तर के अधिकारी वहां पर पहुंचना शुरू हो गए। कहा कि खाली पड़े एरिया में साफ-सफाई के अलावा लाइटिग का भी पूरा प्रबंध कर दिया गया है। पार्षद स्वर्ण सिंह बांटा ने कहा कि रैली वाले दिन वार्ड की ओर से आने वाले सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा।
------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से पूर्व गांव भरोली कलां के लोगों भाग चमक उठे है। रैली से पूर्व जहां गांव से सटी रेलवे की जमीन और फिरनी में गंदगी की भरमार रहती थी वो पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। रैली स्थल से गांव को निकलने वाली बिजली की मेन लाइन को वहां से शिफ्ट कर दिया गया है। रेलवे की खाली पड़ी जमीन को साफ करके वहां पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। सोमवार को डीसी संयम अग्रवाल पार्किग व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गांव भरोली कलां पहुंचे। प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे कार्यों पर वार्डवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया। वार्डवासियों का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री की रैली न होती तो न ही बिजली की मेन लाइन शिफ्ट होती ओर न ही रेलवे के एरिया से गंदगी साफ होती।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।