शिक्षकों के पद रिक्त होने से पढाई हो रही प्रभावित
शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव जंगल में शिक्षकों के पद काफी समय से रिक्त हैं।

राजीव महाजन, घरोटा : शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव जंगल में शिक्षकों के पद काफी समय से रिक्त हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे लोगों में विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। घरोटा- दीनानगर मार्ग स्थित यह सरकारी स्कूल क्षेत्र का प्रमुख स्कूल है, जो वर्ष 2009- 10 में अपग्रेड होकर सीनियर सेकेंडरी बना था। उस समय नए कांप्लेक्स के अतिरिक्त आट्स, कामर्स व साइंस ग्रुप बने थे, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति अब तक नहीं हुई। दुखद बात तो यह है कि कामर्स की अभी तक पढ़ाई भी शुरू नहीं हो पाई है। इससे बच्चे शहर जाने के लिए विवश हैं। जबकि कैमिस्ट्री, इतिहास, राजीतिक शास्त्र, पंजाबी, आर्ट एंड क्राफ्ट के पद रिक्त हैं। इसलिए लोगों की मांग है कि जल्द समस्या के समाधान करवाया जाए, ताकि बच्चे यहां सही तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सकें। अगर शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई तो बच्चों को या तो शहर जाना पड़ेगा या पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी। इस क्षेत्र के अधिकतर बच्चे गरीब तबके से संबंधित है। उनके अभिभावकों की इतनी आमदनी नहीं है कि वह अपने बच्चों को शहर भेज सके।
--------------
करेंगे समस्या का समाधान: प्रिसिपल प्रिसिपल बलविद्र कुमार ने कहा कि वह उच्च अधिकारियों के ध्यान में उपरोक्त मामला लाकर खाली पडे़ पदों को भरने की मांग करेंगे। इससे बच्चों को आ रही समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
.....
विधायक को सौंपेंगे ज्ञापन: सरपंच वहीं गांव जंगल की महिला सरपंच रीटा सलारिया ने कहा कि वह विद्यालय में रिक्त पडे़ पदों को भरने के लिए विधायक को ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं विद्यालय के बच्चों को आ रही समस्याओं से उनको अवगत करवाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।