Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के आरोपितों के परिवार से गांव मट्टीकोट व डूंग की पंचायत ने तोड़ा संबंध

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 05:37 PM (IST)

    पुरानी रंजिश में मारे गए दिनेश का कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मंगलवार को रावी दरिया किनारे स्थिति श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    Hero Image
    हत्या के आरोपितों के परिवार से गांव मट्टीकोट व डूंग की पंचायत ने तोड़ा संबंध

    संवाद सहयोगी, जुगियाल :

    पुरानी रंजिश में मारे गए दिनेश का कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मंगलवार को रावी दरिया किनारे स्थिति श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिनेश का बेटा करीब तीन साल का है, जबकि दिनेश के भाई की एक दुर्घटना में पहले ही मौत हो चुकी है, इसके चलते दिनेश को उसके चचेरे भाई ऋषि कटोच ने मुखाग्नि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश के अंतिम संस्कार के दौरान माहौल उस समय गमजदा हो गया जब पीड़ित पिता ने अपने बेटे को जा शेरा कहकर विदाई दी। अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों की भी पिता की बेबसी देख आंखें नम हो गईं। दिनेश की मौत के बाद से गांव मट्टीकोट और डूंग में शोक व्याप्त है।

    अंतिम संस्कार के दौरान लोगों का गुस्सा न भड़क उठे, इसके चलते पुलिस की ओर से सुरक्षा के भी उचित बंदोबस्त किए गए थे। दिनेश के अंतिम संस्कार के बाद आसपास की पंचायतों के सरपंचों द्वारा श्मशान घाट पर ही बैठक कर आरोपितों के परिवार से किसी तरह के संबंध नहीं रखने का फैसला किया गया। इसके साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया गया कि जो भी आरोपितों के परिवार से संबंध रखेगा, उससे अन्य लोग संबंध तोड़ देंगे। ब्लाक समिति के सदस्य बलकार पठानिया, गांव डूंग के सरपंच थुडूराम, गांव माटी के सरपंच सुरेंद्र सिंह के अलावा वहां मौजूद सभी लोगों ने हाथ उठाकर इस फैसले का समर्थन किया।

    दिनेश के संस्कार के दौरान दो डीएसपी रैंक के अधिकारी, एसएचओ व अन्य पुलिसकर्मी भी खासी संख्या में मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, चेयरमैन भानू प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता आशीष कुमार आदि भी दिनेश के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। दिनेश के अंतिम संस्कार से पहले ग्रामीणों द्वारा पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया गया। इसके साथ ही लोगों द्वारा प्रशासन से मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई।

    अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों की ओर से मुख्य आरोपितों के अन्य परिजनों को अगले 24 घंटे में गिरफ्तार न किए जाने पर फिर से डैम की मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। आरोपितों के आंगन में दिनेश का अंतिम संस्कार करने पर अड़ा था पीड़ित परिवार

    पीड़ित परिवार व उनके सगे संबंधी आरोपितों के आंगन में ही दिनेश का अंतिम संस्कार करने पर अड़ गए थे। वहां पर उनके द्वारा लकड़ियां भी फेंकी गईं। पर डीएसपी धार रविदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को समझाया और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद दिनेश के शव को अंतिम संस्कार के लिए रावी नदी में ले जाया गया।

    पूनम को अब भी है पति का इंतजार

    पति की हत्या के बाद से पूनम होश खो बैठी है। वो घर पर एक कोने में गुमसुम बैठी अभी भी पति के आने का इंतजार कर रही है। वो न तो किसी से बात कर रही है और न ही किसी अन्य बात पर उसका ध्यान जा रहा है। यहां तक कि वो अपने करीब तीन साल के बेटे की भी सुध नहीं ले रही।