Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पठानकोट में पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, हरकत में सुरक्षा एजेंसियां; पूछताछ जारी

    बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान जफर पुत्र खदर के रूप में हुई है। वह पंजाब प्रांत पाकिस्तान का रहने वाला है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं कि वह भारत में क्यों घुसना चाहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और उसे रिमांड पर लेने की तैयारी है।

    By Purshotam Sharma Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 30 May 2025 07:36 PM (IST)
    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया काबू। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, बमियाल। पाकिस्तान सीमा पार से अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा। वीरवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि को बीएसएफ की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की एक ऐसी ही साजिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को काबू किया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस थाना नरोट जैमल सिंह के हवाले कर दिए हैं। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं और पकड़े गए पाकिस्तानी से पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उससे पूछताछ करके उसकी भारत में घुसने की मंशा का पता लगाने के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस की ओर से आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे कोर्ट में रिमांड हासिल किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि रिमांड के बाद उक्त पाकिस्तानी घुसपैठिए को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेंटर मिर्जापुर पूछताछ की जा सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी अधिकारी ने ऐसी जानकारी नहीं दी है।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरवार एवं शुक्रवार मध्य रात्रि बमियाल बॉर्डर में गांव सिंबल कुलीया एरिया में सीमा पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों की ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक व्यक्ति की मूवमेंट को देखा गया जो कंधे पर बैग लटकाए भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।

    पहले से मुस्तैद ड्यूटी तैनात बीएसएफ जवानों की ओर से उसे रुकने का इशारा किया गया और वापस लौटने को कहा गया। लेकिन वह व्यक्ति आगे बढ़ता रहा जिस पर मौके की नजाकत को देखते हुए बीएसएफ जवानों की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले किया गया।

    पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक की पहचान जफर पुत्र खदर निवासी झेलम पंजाब प्रांत पाकिस्तान के रूप में हुई है। आरोपित से एक पुराना बैग, एक सैंडल, दो बोतल पानी एवं कुछ रोटी बरामद की गई है।

    बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीमांत क्षेत्र के गांव पलाह से एक पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ था। कुछ दिन पहले ही गांव पहाड़ीपुर के नजदीक से सीमा के नजदीक घूम रहे एक व्यक्ति को भी काबू किया गया था। इस मामले को लेकर जब नरोट जैमल सिंह के थाना प्रभारी विजय कुमार से संपर्क करके बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से एक पाकिस्तान को पड़कर पुलिस को सौप दिया गया है।

    उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की जा रही है फिलहाल आरोपित से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।