बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पठानकोट से BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया
पठानकोट में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सिंबल कुलियां गांव में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। वह मध्य रात्रि में सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह आगे बढ़ता रहा। जिसके बाद उसे काबू में कर लिया गया। पहचान जफर निवासी झेलम पंजाब (पाकिस्तान) के रूप में हुई है।
जागरण संवाददाता, पठानकोट। भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव सिंबल कुलियां के पास बीएसएफ की बटालियन 109 द्वारा एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। यह पाक घुसपैठिया वीरवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि को पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था।
ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उसे पीछे लौटने के लिए कहा, लेकिन वह लगातार आगे बढ़ता रहा, जिसके चलते बीएसएफ के जवानों ने उसे काबू में ले लिया। सीमा सुरक्षा बल ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे नरोट जैमल सिंह पुलिस को सौंप दिया।
व्यक्ति की पहचान जफर (24), पुत्र खदर, निवासी झेलम, पंजाब (पाकिस्तान) के रूप में हुई है। उसके पास से दो पानी की बोतलें, एक सैंडल और कुछ रोटियों के टुकड़े बरामद हुए हैं।
पूछताछ के बाद बीएसएफ ने इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसके खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।