श्री अमरनाथ के यात्रियों के लिए लगाया 13वां वार्षिक भंडारा
सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम हवन यज्ञ किया गया। इसमें आहुति डालकर विश्व कल्याण हित के लिए प्रार्थना की गई। सोसायटी प्रधान त्रि ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, माधोपुर/सरना: पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे पर जय शिवदीप सेवा सोसायटी अमृतसर की ओर से अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए 13वां वार्षिक भंडारा लगाया गया है। प्रधान त्रिलोक जोशी की अध्यक्षता में शुरू करवाए गए भंडारे में मुख्य मेहमान के रूप में अमन भल्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट व पूर्व मंत्री रमन भल्ला पहुंचे।
सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम हवन यज्ञ किया गया। इसमें आहुति डालकर विश्व कल्याण हित के लिए प्रार्थना की गई। सोसायटी प्रधान त्रिलोक जोशी ने बताया कि सोसायटी की ओर से पिछले 13 वर्ष से अमरनाथ यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसके तहत पूरा एक महीने तक चलने वाली यह यात्रा में हर आने जाने वाले श्रद्धालु के लिए विश्राम और भंडारे का प्रबंध करवाया जाएगा। इस दौरान रमन भल्ला ने कहा कि पिछले वर्ष कोविड-19 के दौरान पूरे विश्व में इस महामारी का तांडव देखने को मिला और मनुष्य को बहुत कुछ इस महामारी से सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को सफल बनाने के लिए प्रभु के चरणों से जुड़ना चाहिए तभी जाकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है।
इस मौके पर संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनमोहन शर्मा, सुरेंद्र देवगन, अरविद भटकना, अविनाश शर्मा, मोहित शर्मा, सौरव शर्मा, रिकी कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।