पंजाब के कई शहरों में मिले पाकिस्तानी रॉकेट, बम और ड्रोन; सेना ने किया नष्ट, चलाया गया सर्च ऑपरेशन
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पंजाब पर तीसरी बार हमला किया। अमृतसर में ड्रोन से अटैक किया गया लेकिन भारतीय सेना ने दो ड्रोन नष्ट कर दिए। पठानकोट में एयरबेस के पास सर्च ऑपरेशन में नदी किनारे बम मिला। गांव करोली के पास एक और ड्रोन मिला। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में किसी चीज की कमी नहीं है और अफवाहों पर ध्यान न दें।

जागरण संवाददाता, पठानकोट। भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने पंजाब पर तीसरी बार हमला किया। अमृतसर में सुबह 5 बजे ड्रोन से अटैक किया गया। हालांकि भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम S-400 से खासा इलाके में 2 ड्रोन नष्ट कर डाले। इनमें एक छोटा और दूसरा बड़ा था। पठानकोट में देर रात हमले के बाद एयरबेस के पास पुलिस ने शुक्रवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया है।
नदी के किनारे मिला बम
इस दौरान नदी के किनारे बम मिला। जिसके बाद सेना ने इलाका खाली करा दिया। इसके साथ गांव करोली के पास ड्रोन मिला। सेना ने इसे कब्जे में ले लिया है। यहां सुबह साढ़े 4 बजे भी 3-4 धमाकों की आवाज सुनाई दी थी। गुरुवार रात हुए हमले के बाद बठिंडा में बीड़ तलाब और नथाना ब्लॉक के गांव तुंगवाली में खेतों में पाकिस्तानी रॉकेट के टुकड़े गिरे मिले।
पंजाब में किसी चीज की कमी नहीं- भगवंत मान
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। अतः लोग अफवाहों में न आए। राज्य में ब्लैक मार्केटिंग न हो, इसके लिए सीमावर्ती जिलों में दो-दो मंत्री कैंप करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।