Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोपरलाहड़ के पास हुए भूस्खलन के चलते बाधित रही कांगड़ा घाटी रेल सेवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jan 2022 06:33 PM (IST)

    मंगलवार को भी कांगड़ा घाटी रेल सेवा पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। सोमवार की भांति मंगलवार को भी सेक्शन पर चलने वाली छह ट्रेनों में से केवल दो ट्रेनें ही चली। वह भी जोगिद्रनगर के बजाय केवल गुलेर तक।

    Hero Image
    कोपरलाहड़ के पास हुए भूस्खलन के चलते बाधित रही कांगड़ा घाटी रेल सेवा

    जागरण संवाददाता, पठानकोट : मंगलवार को भी कांगड़ा घाटी रेल सेवा पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। सोमवार की भांति मंगलवार को भी सेक्शन पर चलने वाली छह ट्रेनों में से केवल दो ट्रेनें ही चली। वह भी जोगिद्रनगर के बजाय केवल गुलेर तक। रेल सेक्शन बाधित होने के कारण रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बसों में पांच गुणा अधिक किराया खर्च करना पड़ रहा है। हालांकि, रेलवे ट्रैक पर गिरे मलबे को हटाने का काम तेजी से करवा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिस स्थान पर मलबा गिरा है वह स्थान तीरछा है जहां मशीनरी का पहुंचना मुश्किल है। ऐसे में कर्मचारियों की सहायता से ही मलबा हटाने का काम करवाया जा रहा है। याद रहे पिछले सप्ताह पठानकोट सहित हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के कारण पठानकोट-जोगिद्रनगर नैरोगेज रेल सेक्शन पर कोपरलाहड़-ज्वालामुखी स्टेशनों के बीच पहाड़ियों से पत्थर खिसक कर ट्रैक पर आ गए थे। इसके बाद फिरोजपुर रेल मंडल ने पठानकोट से जोगिद्रनगर जाने वाली छह ट्रेनों में से चार को कैंसिल कर बाकी की दो ट्रेनों को भी गुलेर तक चलाने का आदेश जारी किया था। आदेश के बाद पठानकोट द्वारा ट्रेनों को गुलेर तक ही भेजा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रेल सेक्शन बाधित होने के कारण पठानकोट से केवल सुबह 6 तथा 10:05 बजे वाली ट्रेन ही चल रही है। जबकि, गुलेर से दोपहर 2 बजे व रात्रि 8 बजे यही ट्रेनें वापस आ रही हैं। रेल सेक्शन बाधित होने के कारण पठानकोट से सुबह 8:45 बजे, दोपहर 12:50,दोपहर 3:20 व शाम 5:50 बजे चलने वाली ट्रेन आगामी आदेशों तक कैंसिल रहेगी। इसी प्रकार जोगिद्रनगर से सुबह 8:30,11:05,शाम 5:05 व रात्रि 9:30 बजे वाली ट्रेन कैंसिल है।