पहले दिन 48 हजार बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन डा. हरविद्र सिंह ने बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाकर की।

संवाद सहयोगी, पठानकोट : पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन डा. हरविद्र सिंह ने बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाकर की। काम को सही ढंग से चलाने के लिए 120 सुपरवाइजर की टीमें तैनात की गई थी। पहले दिन विभाग ने निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक 72 प्रतिशत टारगेट प्राप्त किया गया है। बाकी जो लक्ष्य रह गया है उसे अगले दो दिन डोर-टू-डोर जाकर पूरा कर लिया जाएगा। सेहत कर्मियों द्वारा पोलिया रोधी दवा पिलाते समय कोविड-19 के नियमों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
......................
डा. सुखदीप ने किया जिला सेहत केंद्रों का दौरा
पंजाब डायरेक्टर सेहत व परिवार भलाई दफ्तर चंडीगढ़ से आए डा. सुखदीप ने जिले के अलग-अलग सेहत केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए बूंदें पिलाने के निर्देश दिए।
66508 बच्चों का रखा लक्ष्य
जिले में पल्स पोलियो के अभियान को सफल बनाने के लिए सेहत विभाग की ओर से 0 से 5 साल तक के कुल 66508 बच्चों को दो बूंद जिदगी की पिलाने का लक्ष्य रखा है। अगले दो दिनों के भीतर विभाग रहता लक्ष्य भी पूरा करने का प्रयास करेगा।
.......
517 बूथ, 656 टीमों का गठन व 120 सुपरवाइजर लगाए
जिला सेहत विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से जिले में कुल 517 बूथ बनाए स्थापित गए। इनपर काम करने के लिए 656 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में करीब 1900 सेहत कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 120 के करीब सुपरवाइजर तैनात किए गए। इन्होंने पहले दिन अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाया है।
..........
शारीरिक दूरी का रखा विशेष ध्यान
एसएमओ डा. राकेश सरपाल ने कहा कि जिले में जहां कहीं भी पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे, उन सभी पर तैनात सेहत कर्मियों की ओर से मुंह पर मास्क, हाथ को सैनिटाइज व बच्चों और अभिभावकों से दो गज की दूरी बनाकर बूंदे पिलाई गई है। सभी बच्चों को उनके अभिभावकों की ओर से खुद गोद में उठा कर दवा पिलाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।