Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishno Devi के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! नई दिल्ली-कटरा के बीच दौड़ेंगी नई ट्रेनें, पठानकोट में भी स्टॉपेज

    By Purshotam SharmaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 05:33 PM (IST)

    वैष्षो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब नई दिल्ली और कटरा के बीच 29 सितंबर से दो नई ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। इन ट्रेनों का पठानकोट के कैंट स्टेशन पर भी ठहराव होगा। ट्रेनों का कैंट स्टेशन पर ठहराव होने के बाद पठानकोट से सोनीपत पानीपत करनाल कुरुक्षेत्र अंबाला व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    नई दिल्ली-कटरा के बीच दौड़ेंगी दो नई ट्रेनें (फाइल फोटो)

    पठानकोट, जागरण संवाददाता। New Delhi To Katra New Trains लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली-कटरा के बीच दो नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पहली ट्रेन 29 सितंबर और दूसरी ट्रेन 30 को ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएगी। दोनों ट्रेनों का शहर के कैंट स्टेशन पर ठहराव बनाया गया। उक्त दोनों ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। जिसका यात्रियों की तरफ से रिस्पॉन्स आना भी शुरू हो गया है। ट्रेनों का कैंट स्टेशन पर ठहराव होने के बाद पठानकोट से सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली ट्रेन 29 को दौड़ेगी ट्रैक पर

    04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी 29 सितंबर को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 1 अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी।

    ये भी पढ़ें- पंजाब में बड़ा हादसा: सरहंद फीडर नहर में गिरी सवारियों से भरी प्राइवेट बस, 5 लोगों की मौत; 10 से अधिक घायल

    दूसरी ट्रेन 30 को दौड़ेगी ट्रैक पर

    04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी 30 सितंबर को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 2 अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सांय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन , अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर(शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

    ये भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस की प्रवक्ता टीना चौधरी पर हाईकमान ने जताया भरोसा, राजस्थान चुनाव के लिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner