भारी वर्षा से नैरोगेज ट्रैक प्रभावित, बरसात के बाद ही शुरू हो पाएगी कांगड़ा घाटी रेल सेवा
हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण पठानकोट-जोगिद्रनगर रेल सेक्शन पर कई जगह भूमि कटाव हो गया है। पहाड़ियों से लगाता ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पठानकोट : हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण पठानकोट-जोगिद्रनगर रेल सेक्शन पर कई जगह भूमि कटाव हो गया है। पहाड़ियों से लगातार पत्थर ट्रैक पर आ रहे हैं। ऐसे में कांगड़ा घाटी रेल सेवा को बहाल कर पाना काफी मुश्किल है। हालांकि, रेलवे की टीमें लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। ट्रैक पर गिरे मलबे को हटाने का काम भी करवाया जा रहा है। लेकिन, लगातार वर्षा के चलते काम उतनी तेजी से नहीं हो पा रहा है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी में उपरोक्त सभी स्थानों में से ब्रिज नंबर- 32 को हुई क्षति अधिक चिताजनक है क्योंकि पुल के बांध एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है तथा ट्रैक का संरेखण खराब हो गया है। उत्तर रेलवे मुख्यालय तथा आइआइटी रुड़की के परामर्श के अनुसार ब्रिज नंबर-32 की मरम्मत करने की योजना बनाई जा रही है। जिसमें काफी समय लगेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि विगत माह हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के कारण जहां हिमाचल प्रदेश को पठानकोट से जोड़ने वाले ब्रिज नंबर-32 चक्की पड़ाव के कुछ पिलरों को नुकसान हुआ है, वहीं रेल सेक्शन पर पड़ते करीब एक दर्जन स्थानों पर भूमि कटाव होने के कारण ट्रैक को नुकसान हुआ था। इसके बाद फिरोजपुर रेल मंडल ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 जुलाई को पठानकोट-जोगिद्रनगर नैरोगेज रेल लाइन पर चलने वाली सभी चौदह गाड़ियों का संचालन आगामी आदेशों तक रोक दिया है।
विभागीय अधिकारियों की मानें तो पठानकोट-जोगिद्रनगर नैरोगेज रेल सेक्शन पर ब्रिज नंबर-32 की तरह ब्रिज नंबर- 70 पर पानी खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण), नूरपुर-तलारा, नगरोटा सूरियां-गुलेर, गुलेर-ज्वालामुखी रोड, ज्वालामुखी रोड-कोपर लाहड़, कोपर लाहड़-कांगड़ा, नगरोटा-पालमपुर, पालमपुर-बैजनाथ पपरोला, बैजनाथ -पपरोला-आह्जू प्रभावित क्षेत्र हैं। रेल सेक्शन बाधित होने के कारण रेल सेक्शन पर सफर करने वाले 10 हजार से ज्यादा लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं रेल सेवा बाधित होने के कारण पठानकोट का कारोबार भी प्रभावित होकर रह गया है। मरम्मत के लिए किए जा रहे प्रयास: सीमा शर्मा
उधर, फिरोजपुर रेल मंडल की डिवीजनल रेल मैनेजर डाक्टर सीमा शर्मा का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर बाधा को दूर करने के लिए तथा क्षति की मरम्मत के लिए रेलवे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। तथापि वर्तमान स्थिति में, पठानकोट से जोगिदर नगर रेल खंड में रेल यातायात बहाल करना संभव नहीं है। यहां तक की कम दूरी के लिए भी संभव नहीं है, कम से कम तब तक जब तक वर्षा का मौसम पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।