एमएस रवि ने किया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधोपुर कैंट का निरीक्षण
डायरेक्टर मानव संसाधन विकास मंत्रालय एमएस रवि ने सरकारी सीसे स्कूल माधोपुर कैंट में विजिट किया। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सुजानपुर/माधोपुर : डायरेक्टर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एमएस रवि (भारतीय आर्थिक सेवा) ने विशेष तौर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधोपुर कैंट में विजिट किया। प्रिसिपल राममूर्ति शर्मा, डिप्टी डीईओ सेकेंडरी बलदेव राज, डिप्टी डीईओ प्राइमरी सुरिदर कुमार स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स के साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल की आइसीटी लैब, आरओटी लैब का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से प्रश्न पूछकर उनके विचार जाने। उन्होंने स्कूल के इको पार्क में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने एनएसएस प्रोग्राम अफसर राकेश कुमार सारंगल के कुशल नेतृत्व में उनको स्कूल में चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं के बारे में बताया और पर्यावरण को साफ व हरा भरा रखने के बारे में चलाई जा रही मुहिम के बारे में बताया। एनसीसी अधिकारी लेक्चरर मनजीत सिंह, कंप्यूटर फैकेल्टी इंदु बाला ने उन्हें लैब्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्कूल के मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की। इस मौके पर प्रिसिपल श्री राममूर्ति शर्मा, डिप्टी डीईओ प्राइमरी व सेकेंडरी श्री सुरेंद्र कुमार, बलदेव राज, सुखपाल सिंह, लेक्चरर मनजीत सिंह, राकेश कुमार सारंगल, लेक्चरर मोनिका, सुच्चा सिंह, राकेश चौधरी, कमल किशोर, रमेश कुमार , लेक्चरर हरजीत कौर, अरुण सिंह, विक्रमजीत सिंह, अश्विनी कुमार, अमिता शर्मा, ज्योति चौहान, मानव सिरा, संदीप कुमार, वरिदर कुमार, हिना, मनीष कुमार, अभिनव शर्मा मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।