एक सप्ताह में ही दूसरी बार जली मोटर, लोग पानी को तरसे
नगर कौंसिल सुजानपुर के टेंपो स्टैंड की मोटर आठ दिनों में दो बार खराब हो चुकी है जिस कारण लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा।

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: नगर कौंसिल सुजानपुर के टेंपो स्टैंड की मोटर आठ दिनों में दो बार खराब हो चुकी है, जिस कारण लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा। आरएन बसोतरा, लेखराज, सतीश, प्रेमपाल, सोमराज, सुभाष चंद्र, भगतराम, ध्यानचंद, अशोक कुमार, रतन चंद, शमशेर चंद्र, विजय कुमार ने बताया कि रेलवे रोड, आदर्श नगर, कल्यारी मोड, अरुण नगर, शहीद भगत सिंह नगर, मेन बाजार, मोहल्ला शेखा आदि मोहल्लों में पानी नहीं आ रहा। भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग पानी को तरस रहे हैं। उन्होंने नगर कौंसिल प्रशासन से मांग की है कि अति शीघ्र मोटर को ठीक करवाकर लोगों को पीने वाला पानी दिया। उन्होंने बताया कि 17 जून को ट्यूबल की मोटर जल गई थी उसके बाद नगर कौंसिल द्वारा 23 जून को मोटर को ठीक करवा कर चलाई, लेकिन आधे घंटे के बाद मोटर फिर जल गई। इस संबंधी जब ईओ विजय सागर मेहता से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मोटर ठीक हो गई है आज ही शाम तक पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।