पठानकोट में मिला मोर्टार शेल, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज; जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां
पठानकोट के गांव सनौर में सड़क किनारे एक मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया। डीएसपी संजीव कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सेना के बम निरोधक दस्ते ने मोर्टार को खेत में निष्क्रिय कर दिया। धमाके की आवाज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी। पुलिस और सेना अभी तक मोर्टार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाई है और जांच जारी है।
संवाद सहयोगी, पठानकोट। गांव सनौर में बुधवार को सड़क के किनारे एक मोर्टार मिला है। सूचना मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार यादव मौके पर पहुंचे और जांच की। इसके बाद दोपहर एक बजे सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और खेत में ले जाकर मोर्टार को निष्क्रिय किया। इस दौरान धमाके की आवाज करीब 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
फिलहाल पुलिस और सेना की ओर से यह पुष्टि नहीं की गई है कि यह मोर्टार बम किस देश का बना हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। डीएसपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
जम्मू के नरवाल में भी मिला था मोर्टार
जम्मू के नरवाल क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब आरटीओ कार्यालय के पास एक के एक तीन जिंदा शेल बरामद हुआ। यह घटना करीब 1:45 बजे सामने आई, जब स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध वस्तु देखी और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नरवाल की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा सुनिश्चित की।
इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जो शेल को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया में जुटा गया। बम स्कवाड ने आस-पास के इलाके को खाली करवाया और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो। इसके बाद इन शेल को एक रिक्त स्थान में ले जा कर पुलिस ने बम स्कवाड ने धमाका कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।