Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी व आनंदवाहिनी ने की ऑनलाइन बैठक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2020 04:24 PM (IST)

    पीठपरिषद् आदित्यवाहिनी आनंदवाहिनी खानपुर मनवाल एंव सनातन धर्म रक्षा समिति के सदस्यों की वेबिनार के माध्यम से संयुक्त बैठक हुई।

    पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी व आनंदवाहिनी ने की ऑनलाइन बैठक

    संवाद सहयोगी, पठानकोट : पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी, आनंदवाहिनी खानपुर मनवाल एंव सनातन धर्म रक्षा समिति के सदस्यों की वेबिनार के माध्यम से संयुक्त बैठक हुई। इसमें सनातन मान बिंदुओं और धरती के धारक तत्वों की रक्षा के विषय पर चर्चा की गई। इस मौके पर पूजारियों, सदस्यों व बालकों ने इस में हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदस्यों ने चर्चा में भाग लेते हुए कोरोना महामारी पर चिता व्यक्त की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रमन रामपाल एवं सनातन धर्मरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष पंडित रमेश शास्त्री ने कहा कि समाज में आई गिरावट को रोकने के लिए हमें अपने बच्चों को सनातन संस्कृति के अनुरुप शिक्षित करना होगा। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष सिद्वार्थ शर्मा तथा महामंत्री रमेश शर्मा ने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की पूर्व जन्म और पुर्न जन्म में आस्था है। इस सूत्र के आधार पर जब शासन चलता है तो उसी को रामराज्य और धर्म राज्य कहा जाता है। इस अवसर पर प्रभदीप शर्मा, गुलशन शर्मा और अक्षय शर्मा भी उपस्थित थे।