नटराज मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी
इस बार जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। रामलीला के मंचन को लेकर अभी कोई निर्णय नही लिया गया। तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए यही निर्णय लिया गया कि शहर की दूसरी संस्थाओं से भी रामलीला मंचन पर विचार कर इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, पठानकोट: नटराज मंदिर मोहल्ला सराय की विशेष बैठक प्रदीप भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रदीप भरद्वाज ने बताया कि मंदिर सदस्यों द्वारा हर साल की जाने वाली राम लीला का झंडा पूजन 30 अगस्त सोमवार को सुबह आठ बजे किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन को मानते हुए एवं कोरोना के कम होने से इस बार जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। रामलीला के मंचन को लेकर अभी कोई निर्णय नही लिया गया। तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए यही निर्णय लिया गया कि शहर की दूसरी संस्थाओं से भी रामलीला मंचन पर विचार कर इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर महासचिव राजेश सैनी, कोषाध्यक्ष मुनीश सेठी, दीपक कक्कर, बाल कृष्णअरोड़ा, सनी परले, राजेश अत्रि, धर्मपाल कक्कर, पुनीत शर्मा, प्रेम मेहरा, मुनीश धीमान अंकित गुप्ता आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।