Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नटराज मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी

    इस बार जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। रामलीला के मंचन को लेकर अभी कोई निर्णय नही लिया गया। तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए यही निर्णय लिया गया कि शहर की दूसरी संस्थाओं से भी रामलीला मंचन पर विचार कर इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 03:58 PM (IST)
    Hero Image
    नटराज मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी

    जागरण संवाददाता, पठानकोट: नटराज मंदिर मोहल्ला सराय की विशेष बैठक प्रदीप भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रदीप भरद्वाज ने बताया कि मंदिर सदस्यों द्वारा हर साल की जाने वाली राम लीला का झंडा पूजन 30 अगस्त सोमवार को सुबह आठ बजे किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन को मानते हुए एवं कोरोना के कम होने से इस बार जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। रामलीला के मंचन को लेकर अभी कोई निर्णय नही लिया गया। तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए यही निर्णय लिया गया कि शहर की दूसरी संस्थाओं से भी रामलीला मंचन पर विचार कर इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर महासचिव राजेश सैनी, कोषाध्यक्ष मुनीश सेठी, दीपक कक्कर, बाल कृष्णअरोड़ा, सनी परले, राजेश अत्रि, धर्मपाल कक्कर, पुनीत शर्मा, प्रेम मेहरा, मुनीश धीमान अंकित गुप्ता आदि उपस्थित थे।