Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 विद्यार्थियों को लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस वितरित किए

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 06:03 PM (IST)

    कैंप में जिन विद्यार्थियों की तरफ से आवेदन फार्म भरे गए थे उनके ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी करवाने के बाद लाइसेंस बनकर तैयार हो गए हैं जिन्हें आज 25 विद्यार्थियों को वितरित किया गया है तथा इसके साथ ही विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

    Hero Image
    25 विद्यार्थियों को लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस वितरित किए

    जागरण संवाददाता, पठानकोट: लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में हैप्पी हाई स्कूल में विद्यार्थियों को लर्निग ड्राइविग लाइसेंस बांटे गए। इस दौरान विशेष तौर पर कालेज प्रिसिपल राम मूर्ति शर्मा उपस्थित हुए। अध्यक्ष राजीव खोसला एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब पठानकोट की तरफ से विद्यार्थियों के लर्निग ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए कैंप लगाया गया था। कैंप में जिन विद्यार्थियों की तरफ से आवेदन फार्म भरे गए थे उनके ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी करवाने के बाद लाइसेंस बनकर तैयार हो गए हैं, जिन्हें आज 25 विद्यार्थियों को वितरित किया गया है तथा इसके साथ ही विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को तब तक वाहन न चलाने दें, जब तक उनके लाइसेंस नहीं बनते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंत में कालेज प्रिसिपल राम मूर्ति शर्मा ने भी लायंस क्लब द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर विजय पासी, अवतार अबरोल, डा. एमएल अत्री, अमित पुंज, पंकज मेहता, हतिन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, नरेन्द्र महाजन आदि उपस्थित थे।