Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पठानकोट में भूस्खलन, शाहपुरकंडी धार को जोड़ने वाला प्रोजेक्ट रोड बंद; मलबा हटाने का काम जारी

    शाहपुरकंडी धार को जोड़ने वाले प्रोजेक्ट रोड पर भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। भारी वर्षा के कारण रणजीत सागर बांध परियोजना के पास यह घटना हुई। मलबा हटाने का कार्य जारी है लेकिन सड़क पर बड़ी चट्टानें होने से समय लग सकता है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेक पोस्ट बंद कर दिए गए हैं और वैकल्पिक मार्ग की तलाश जारी है।

    By Purshotam Sharma Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 29 Jun 2025 10:20 PM (IST)
    Hero Image
    शाहपुरकंडी धार को जोड़ने वाला प्रोजेक्ट रोड भूस्खलन से बंद। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, शाहपुरकंडी (पठानकोट)। शाहपुरकंडी धार को जोड़ने वाले प्रोजेक्ट रोड पर भूस्खलन शनिवार रात हुई। मूसलाधार वर्षा में रणजीत सागर बांध परियोजना को जाने वाले प्रोजेक्ट रोड पर स्थित व्यू प्वाइंट के पास भारी भूस्खलन हुआ। जिस कारण शाहपुरकंडी से धार को जाने वाला रोड पूरी तरह बंद हो गया है। रोड पर गिरी बड़ी चट्टानों को तोड़कर हटाने में समय लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैंडस्लाइडिंग की सूचना मिलते ही रणजीत सागर बांध परियोजना के कम्युनिकेशन मंडल के एसडीओ गुरमुख सिंह, राजकुमार, जूनियर इंजीनियर ठाकुर सुरजीत सिंह मक्खन और पेस्को सिक्योरिटी के चीफ सिक्योरिटी अफसर अनिल भट्ट सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सरकारी मशीनरी की सहायता से मलबा हटाने का कार्य जारी है।

    मलबा हटाने का काम जारी

    इस संबंध में कम्युनिकेशन मंडल के जूनियर इंजीनियर ठाकुर सुरजीत सिंह मक्खन ने बताया कि बीती रात हुई मूसलाधार वर्षा के चलते प्रोजेक्ट रोड पर स्थित व्यूप्वाइंट के नजदीक पक्के पहाड़ की भारी लैंडस्लाइडिंग के कारण शाहपुरकंडी से धारकला को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।

    उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। हालांकि रोड पर गिरी बड़ी चट्टानों को तोड़कर हटाने में समय लग सकता है। इस मौके पर रणजीत सागर बांध परियोजना पर कार्यरत पेस्को सिक्योरिटी के चीफ सिक्योरिटी अफसर अनिल भट्ट ने बताया कि परियोजना क्षेत्र में दो स्थानों पर हुई।

    लैंडस्लाइडिंग के कारण शाहपुरकंडी से धारकला एवं धारकला से शाहपुरकंडी को जोड़ने वाला रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग को खोलने के लिए परियोजना के अधिकारी और पेस्को सिक्योरिटी के जवान मशीनों की सहायता से कार्य में जुटे हुए हैं।

    भारी नुकसान की संभावना

    भट्ट ने बताया कि फिलहाल चेक पोस्ट नंबर दो एवं चेक पोस्ट नंबर आठ को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिया गया है तथा मलबा हटने के बाद इन्हें शीघ्र ही पुनः खोल दिया जाएगा। केरू पहाड़ का दोनों तरफ से गिर रहा मलबा भारी वर्षा के कारण केरू पहाड़ का दोनों तरफ से भारी हिस्सा टूटकर गिर गया, जिस कारण पूरा प्रोजेक्ट रोड बंद हो गया है।

    गनीमत रही कि यह हादसा रात को हुआ, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। यदि यह घटना दिन के समय होती, तो भारी नुकसान की संभावना थी।

    पहाड़ का बड़ा भाग टूटकर गिरने और चट्टानों के सड़क पर बिखरने से रास्ता पूरी तरह जाम हो गया है। लोग जोखिम भरे हालातों में गिरे हुए पहाड़ के मलबे को पार करके आना-जाना कर रहे हैं, क्योंकि दोनों तरफ से कोई वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध नहीं है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    आवाजाही में दिक्कत

    गांव थड़ा उपरला के पूर्व ब्लाक समिति सदस्य एंचल सिंह, सरपंच कुलदीप अनोत्रा, प्रवीण सिंह, ठाकुर राजेश सिंह, ठाकुर शिवदेव सिंह, ठाकुर केशव सिंह और अन्य कई लोगों ने बताया कि केरू पहाड़ हर वर्ष बरसात के मौसम में गिरता है, लेकिन बांध प्रशासन की ओर से इसका स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा।

    इस कारण इस रोड पर प्रतिदिन आने-जाने वाले हजारों लोगों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बांध प्रशासन से मांग की है कि जब तक गिरे हुए पहाड़ का मलबा नहीं हटता, तब तक वैकल्पिक मार्ग से लोगों को आने-जाने की अनुमति दी जाए।

    संचार मंडल के एक्सईएन गुरजिंदर सिंह ने बताया कि रात को हुई वर्षा के चलते यह पूरा पहाड़ दोनों तरफ से गिर गया, जिससे रास्ता बंद हो गया है। मलबा हटाने के लिए हैवी मशीनरी लगा दी गई है। उनके विभाग के अधिकारी पूरी तरह सतर्क होकर तेजी से मलबा हटाने का कार्य कर रहे हैं, ताकि शीघ्र ही प्रोजेक्ट रोड को सामान्य यातायात के लिए बहाल किया जा सके।