पुलवामा हमले की कोरियोग्राफी देख नम हुई आंखें
केआरबी प्रीमियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारागढ़ बेगोवाल का 19वां वार्षिक समारोह करवाया गया। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, तारागढ़ : केआरबी प्रीमियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारागढ़ बेगोवाल का 19वां वार्षिक समारोह करवाया गया। कार्यक्रम में 21 सब एरिया कमांडर ब्रिगेडियर जेएस बुधवर बतौर मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। स्कूल चेयरमैन ब्रिगेडियर कंवर कुलदीप सिंह, कर्नल वेटरन वरिदर सिंह सिद्धू, मैनेजर ठाकुर राजिंदर सिंह राजू, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की व ठाकुर बलवान सिंह ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की।
समारोह में छात्रों ने गिद्दा व भंगड़ा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छात्रों ने पुलवामा हमले की कोरियोग्राफी ने सबकी आंखें नम कर दी। मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने पिछले अकादमिक वर्ष में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रिसिपल मंजीत कौर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जेएस बुधवर ने कहा कि छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख कर उन्हें अपना बचपन याद आ गया है। कोई भी व्यक्ति एक दिन में महान नहीं बन जाता। अच्छे संस्कार ही उसे महान बनाते हैं। इस लिए इस बात का सभी संकल्प लें कि हमें जीवन में हर रोज कुछ नया सीखना है। बच्चों की प्रस्तुति ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव व स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने का जो संदेश दिया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बेटियों की बजाय आज बेटों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है। इसके लिए अध्यापकों के साथ साथ बच्चों के अभिभावकों को भी अहम योगदान देकर उनमें आदर्श चरित्र का निर्माण करना होगा। अंत में स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर कंवर कुलदीप सिंह ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बच्चों के मानसिक विकास में अध्यापकों के साथ साथ उनके अभिभावकों का भी बहुत योगदान होता है। स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रशांत ठाकुर, विक्रांत ठाकुर, रजिंदर सैनी, नवजोत व संदीप आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।