Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीमद्भागवत कथा के उपल्क्ष्य में कलश यात्रा निकाली

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2022 06:04 PM (IST)

    यह कलश यात्रा गांव अजीजपुर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शनि मंदिर अजीजपुर में संपन्न हुई। इस मौके पर सरपंच ठाकुर बलबीर सिंह रामेश्वर सिंह ने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता कथा ज्ञान महायज्ञ 16 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगा।

    Hero Image
    श्रीमद्भागवत कथा के उपल्क्ष्य में कलश यात्रा निकाली

    संवाद सहयोगी, सुजानपुर: सुजानपुर के निकटवर्ती गांव अजीजपुर खदावर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के उपलक्ष्य में गांव में कलश यात्रा आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी शिवानंद महाराज, विशेष अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू उपस्थित हुए। यह कलश यात्रा गांव अजीजपुर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शनि मंदिर अजीजपुर में संपन्न हुई। इस मौके पर सरपंच ठाकुर बलबीर सिंह, रामेश्वर सिंह ने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता कथा ज्ञान महायज्ञ 16 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगा। इसमें रोजाना गांव की रामलीला ग्राउंड में सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक तथा रात को 8:00 से 11:00 बजे तक स्वामी शिवानंद महाराज प्रवचनों की अमृत वर्षा से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर सरपंच बलवीर सिंह, रामेश्वर सिंह, समिति मेंबर सुग्रीव सिंह, गौतम सलारिया, कौशल सिंह शम्मी, मुकेश शर्मा, रघु शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।