खंडहर हो रहे क्वार्टरों को सेवा मुक्त कमचारियों को लीज पर दिया जाए: लखवविंदर सिंह

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के पूर्व सिचाई मंत्री सुखविदर सरकारिया ने इन कर्मचारियों की जायज मांग को मानते हुए महीने के अंदर एक विशेष पालिसी बनाकर लीज पर देने का वादा किया था। परंतु पंजाब में सरकार बदल जाने के कारण मसला हल नहीं हो सका।