हलका भोआ में अवैध माइनिग और गुंडा टैक्स जोरों पर : सीमा कुमारी
इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते कृष्णा स्टोर क्रशर पर अवैध माइनिग का केस दर्ज किया। इससे यह साबित हो गया है की हलका भोआ में अवैध माइनिग जोरों पर हो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पठानकोट: भोआ की पूर्व विधायक सीमा कुमारी ने कहा कि हलका भोआ में अवैध माइनिग जोरों पर चल रही। लोगों से अवैध गुंडा टैक्स सरेआम वसूला जा रहा है। पूर्व विधायक सीमा कुमारी ने कहा कि विगत दिनों डीसी पठानकोट और एसएसपी पठानकोट को इस संबंधी मांगपत्र भी सौंपा था। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते कृष्णा स्टोर क्रशर पर अवैध माइनिग का केस दर्ज किया। इससे यह साबित हो गया है की हलका भोआ में अवैध माइनिग जोरों पर हो रही है। पंजाब सरकार और प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। माइनिग माफिया द्वारा लोगों से लाखों रुपये गुंडा टैक्स रोज वसूला जा रहा है। जनता को बताया जाए के लोगों से लूटा हुआ गुंडा टैक्स का पैसा कौन से सरकारी खजाने में जमा हो रहा है या माइनिग माफिया की जेब में जा रहा है।
आप सरकार के मंत्री जनता में ईमानदारी का ढिढोरा पीट रहे हैं मगर जमीन पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। पूर्व विधायक सीमा कुमारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस पर जल्द नकेल डाली जाए नहीं तो भारतीय जनता पार्टी रोड पर आकर धरना प्रदर्शन करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।