पठानकोट कैंट से तीन किलोमीटर पहले भरौली जंक्शन पर हेमकुंट एक्सप्रेस का कपलिंग खुला, बड़ा हादसा टला
अगर चलती ट्रेन में कपलिंग खुलता तो यकीनन हादसा हो सकता था। घटना पठानकोट कैंट स्टेशन से तीन किलोमीटर पहले भरौली जंक्शन स्टेशन पर घटित हुई। बात का पता चलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

जागरण संवाददाता, पठानकोट: कटरा से ऋषिकेश जा रही हेमकुंट एक्सप्रेस का वीरवार देर रात को भरौली जंक्शन पर कपलिंग खुल गया। गनीमत यह रही कि जिस समय कपलिंग खुला ट्रेन खड़ी थी। अगर चलती ट्रेन में कपलिंग खुलता तो यकीनन हादसा हो सकता था। घटना पठानकोट कैंट स्टेशन से तीन किलोमीटर पहले भरौली जंक्शन स्टेशन पर घटित हुई। बात का पता चलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कपलिंग खुलने के कारण ट्रेन करीब आधा घटा स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन के ड्राइवर, सहायक ड्राइवर व भरौली जंक्शन स्टेशन के कर्मचारियों ने कोच के खुले कपलिंग को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार हेमकुंट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चल रही थी। ट्रेन रात्रि 8:29 बजे भरौली जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। कैंट स्टेशन से सिग्नल न मिलने से ट्रेन को भरौली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। पाच मिनट सिग्नल मिलने के बाद जैसे ही ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ाया तो कोच एस-3 का कपलिंग खुल गया। इस कारण ट्रेन का एक कोच अलग हो गया, जिसका ड्राइवर को पता चल गया। उसने तुरंत प्रभाव से ट्रेन को रोक दिया। गार्ड ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान ट्रेन का ड्राइवर और सहायक कोच के पास पहुंच गए। रेलवे स्टेशन के कर्मचारी की सहायता से करीब बीस मिनट में कपलिंग को जोड़ दिया गया। इसके बाद ट्रेन को दो बार आगे पीछे करके चलाया गया। 8:59 बजे ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
मौके पर पहुंचे भरौली जंक्शन स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन का कप लिंग खुल गया था। इससे कोई ट्रेन प्रभावित नही हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।