राष्ट्रीय बाल स्वच्छता के तहत छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की
साफ पानी ही पिएं तथा आइसक्रीम कुल्फी तली हुई चीजों का सेवन न करें और जंक फूड ना खाएं। वहीं मलेरिया से बचाव के बारे में बताया गया व कहा कि अपने शरीर को ढक कर रखें तथा रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: राष्ट्रीय बाल स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सरकारी प्राइमरी स्कूल अजीजपुर खदावर में डाक्टर रोहित कालरा के नेतृत्व में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डा. रोहित ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। खाने से पहले तथा खाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं। साफ पानी ही पिएं तथा आइसक्रीम, कुल्फी, तली हुई चीजों का सेवन न करें और जंक फूड ना खाएं। वहीं मलेरिया से बचाव के बारे में बताया गया व कहा कि अपने शरीर को ढक कर रखें तथा रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को डी-वार्मिंग के लिए तथा हेमोग्लोबिन को बढ़ाने के लिए आयरन टेबलेट की सप्लाई की जा रही है। इस अवसर पर हेड टीचर वेणु, नविता ठाकुर ,वासु महाजन, अंकित धीमान आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।