Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पठानकोट में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, कहा- जल्द मिलेगी सहायता

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:58 PM (IST)

    गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाशा सेवा समिति ने प्रिंसिपल डॉ. पुरुषोत्तम भजूरा के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित फतेहपुर का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने के आश्वासन पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का स्वागत किया और पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की। डॉ. जितेंद्र ने प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह का समिति ने किया सम्मान

    संवाद सहयोगी, पठानकोट। गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाशा सेवा समिति के शिष्टमंडल ने समिति के चीफ

    ऑर्गेनाइजर प्रिंसिपल डॉ. पुरुषोतम भजूरा की अध्यक्षता में गांव फतेहपुर के समीप बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान समिति ने भारत सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने के आश्वासन के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और सरकार द्वारा समय पर राहत पहुंचाने की मांग की। डॉ. जितेंद्र ने मौके पर ही भरोसा दिलाया कि भारत सरकार इस विषय को गंभीरता से ले रही है और प्रभावित परिवारों को जल्द सहायता मुहैया करवाई जाएगी।

    इस अवसर पर समिति ने रेल मंत्रालय द्वारा चलाई गई विशेष ‘गल्पा धाम पूजा ट्रेन’ (गाड़ी संख्या 12413-12414) के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया। समिति के शिष्टमंडल में महंत सांवरिया दास, प्रिंसिपल डा. पुरुषोतम भजूरा, मास्टर सुदर्शन, श्रीराम दास, प्रेम डोगरा, दर्शन, डॉ. मनदीप, सुरजीत, शाम, ओंकार, कंसो देवी और प्रीतो देवी भी उपस्थित रहे।