2500 रुपये का पीसीवी इंजेक्शन सरकारी अस्पताल में मुफ्त में लगवाएं, बच्चों को फेफड़ों के संक्रमण से बचाती है पीवीस
डा. दरबार राज व एसएमओ डा. राकेश सरपाल ने बताया कि नवजात को निमोनिया से बचाने के लिए पहला इंजेक्शन डेढ़ महीने दूसरा इंजेक्शन साढ़े तीन महीने व तीसरा नौंवे महीने के बीच लगाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पठानकोट: नवजात को फेफड़ों के संक्रमण से बचाने के लिए सिविल अस्पताल में न्यूमोकोकेल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) का इंजेक्शन लगाने की सुविधा शुरू हो गई है। सरकारी अस्पतालों में बच्चों को यह इंजेक्शन फ्री में लगाया जा रहा है। प्राइवेट अस्पताल में इस वैक्सीन की कीम करीब 2500 रुपये है। सिविल अस्पताल में पहले दिन 10 बच्चों को इंजेक्शन लगाए गए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. दरबार राज व एसएमओ डा. राकेश सरपाल ने बताया कि नवजात को निमोनिया से बचाने के लिए पहला इंजेक्शन डेढ़ महीने, दूसरा इंजेक्शन साढ़े तीन महीने व तीसरा नौंवे महीने के बीच लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह टीका भी बाकी टीकों जैसे लगाना जरूरी है, ताकि बच्चे छाती के रोग, दिमागी बुखार व खांसी से सुरक्षित रहें।
सिविल अस्पताल में बुधवार को सबसे पहले शास्त्री नगर के दंपति ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को इंजेक्शन लगवाया। अभिभावक दीपक कुमार व पूनम ने बताया कि उन्होंने अभी अपने बेटे का नामकरण नहीं किया है। दूसरा इंजेक्शन डेढ़ माह की बच्ची को लगा। दोनों बच्चों के माता-पिता ने अभी उनका नामकरण नहीं किया है।
इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डा. आदिति सलारिया, जिला सेहत आफिसर डा. रेखा घई, परिवार भलाई आफिसर डा. राज कुमार, एसएमओ डा. राकेश सरपाल, आरएमओ डा. सृष्टा, मीडिया आफिसर विजय कुमारी, पंकज कुमार, अनुराधा नगोत्रा, मीनाक्षी व मंजीत कौर आदि मौजूद थे।
सरकारी अस्पताल में 16 वर्ष तक के बच्चों को फ्री में लगाए जाते हैं ये इंजेक्शन
सिविल अस्पताल में इससे पहले नवजात को बीसीसी, ओपीवी, हेपेटाइटट्स बी, पैंटावेलेंट, पैंटावेलेंट-2, पेंटावेलेंट 3, विटामिन ए 1, विटामिन ए 2, ओपीवी बूस्टर, जेई 1, जेई 2, डीपीटी पहला, बूस्टर, डीपीटी दूसरा बूस्टर, टीटी पहला, टीटी दूसरा, विटामिन ए 3, विटामिन ए 4, विटामिन ए 5, विटामिन ए 6, विटामिन ए 7, विटामिन ए और विटामिन ए 9 इंजेक्शन फ्री में लगते हैं। फेफड़ों में संक्रमण रोकने के लिए जरूरी है पीवीसी
सेहत विभाग के अधिकारियों की माने तो न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन एक विशिष्ट प्रकार के फेफड़ों के संक्रमण (निमोनिया) को रोकने की विधि है। न्यूमोकोकस (स्ट्रेपटूकोकस पीनिमुनिया) नामक जीवाणु के कारण होता है। शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को उत्तेजित करने के लिए इस वैक्सीन को शरीर में इंजेक्ट किया जाता है, ताकि शरीर में एंटीबाडी बन सके। बुधवार और शनिवार को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक लगवा सकते हैं पीवीसी का टीका
सिविल अस्पताल में एचएचवी वीना रानी ने कहा कि सिविल अस्पताल में बच्चों को इंजेक्शन देने के लिए दो दिन निर्धारित किए हैं, जिसके तहत प्रत्येक बुधवार व शनिवार अभिभावक सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक इंजेक्शन लगवा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।