Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathankot News: पूर्व विधायक जोगिंदर पाल अदालत में हुए पेश, जज ने दो दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा; पढ़ें पूरा मामला

    Pathankot News पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता जोगिंदर पाल एवं उनके अन्य साथी को शुक्रवार थाना तारागढ़ पुलिस की ओर से अवैध खनन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपित जोगिंदर पाल तथा उसके साथी कोर्ट में पेश हुए। पुलिस की मौजूदगी उन्हें जज के निवास स्थान पर पेश किया गया। जिन्होंने जोगिंदर पाल को दो दिन की न्यायिक हिरासत भेजने का आदेश दिया है।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 30 Dec 2023 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्व विधायक जोगिंदर पाल आज होंगे अदालत में पेश (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पठानकोट। अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जोगिंदर पाल के वकील नरिंदर कुमार ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी उन्हें जज के निवास स्थान पर पेश किया गया। जिन्होंने जोगिंदर पाल को दो दिन की न्यायिक हिरासत भेजने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा क्षेत्र भोआ के पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता जोगिंदर पाल एवं उनके अन्य साथी को थाना तारागढ़ पुलिस की ओर से अवैध खनन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

    दुर्व्‍यवहार करने का मामला दर्ज

    आरोपित जोगिंदर पाल तथा उसके साथी को कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी देते हुए थाना तारागढ़ के प्रभारी नवदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से शुक्रवार को जोगिंदर और उसके साथी पर अवैध माइनिंग तथा खनन अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने मौके पर एक टिप्पर और एक पोकलेन मशीन भी बरामद की थी।

    यह भी पढ़ें: Pathankot: प्रतिबंधित मांस तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार; 21 गायों को सुरक्षित छुड़ाया

    यह भी पढ़ें: Punjab Tourism News: Christmas के लिए तैयार माधोपुर चर्च, देश-विदेश से आते हैं पर्यटक; 186 साल पुराना है इतिहास