दुकान मेंअनलोड करा रहे थे ग्रेफ डिपार्टमेंट का सीमेंट, पूर्व पार्षद व उसके बेटे पर मामला दर्ज
आज भी दुकान पर एक ट्रक आया हुआ है जिस पर ग्रेफ विभाग का चोरीशुदा सीमेंट लोड है। सीमेंट को वे अपनी दुकान के अंदर अनलोड करवा रहे है। पुलिस ने सूचना के आ ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, पठानकोट: ग्रेफ डिपार्टमेंट का सीमेंट चोरी से बेचने के आरोप में जिला पुलिस ने भाजपा के पूर्व पार्षद, उसके बेटे सहित करीब छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। थाना दो के एएसआइ हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त के दौरान पटेल चौक से होते हुए पीर बाबा चौक से ढाकी चौक को जा रही थी। जब पुलिस पार्टी पीर बाबा चौक से आगे पहुंची तो सूचना मिली कि पूर्व पार्षद विजय कुमार उर्फ चूनी और उसका बेटा मुनीष शर्मा निवासी दौलतपुर की ढाकी रोड में सीमेंट की दुकान है। उनके पास जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (ग्रेफ) का चोरी किया सीमेंट बिकता है। वहां आज भी दुकान पर एक ट्रक आया हुआ है, जिस पर ग्रेफ विभाग का चोरीशुदा सीमेंट लोड है। सीमेंट को वे अपनी दुकान के अंदर अनलोड करवा रहे है। पुलिस ने सूचना के आधार पर ढाकी रोड पर स्थित उक्त दुकान पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक मौके पर पूर्व पार्षद विजय कुमार उर्फ चूनी और उसका बेटा मुनीष शर्मा समेत 5/6 अज्ञात व्यक्ति उक्त ट्रक से सीमेंट अनलोड कर रहे थे। पुलिस पार्टी को देखकर सभी आरोपित दुकान को ताला लगाकर मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने 140 सीमेंट की बोरियां और ट्रक कब्जे में लेकर दौलतपुर निवासी विजय कुमार उर्फ चूनी, मुनीष शर्मा और करीब 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ 380, 403, 411 के तहत मामला दर्ज किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।