12वीं के विद्यार्थियों को दी फेयरवेल पार्टी
विजेता छात्रों को ट्राफी देकर सम्मनित किया गया। प्रोग्राम के अंत में स्कूल प्रिसिपल व समूह स्टाफ की ओर से छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

संवाद सहयोगी, पठानकोट: एंजल्स पब्लिक स्कूल मामून के प्रांगण में कक्षा बाहरवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ प्रिसिपल शिवालिका ढिल्लों व छात्रों के द्वारा केक काट कर किया गया। इस दौरान ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया व बारहवीं के छात्रों को तोहफे एवं टाइटल्स देकर सम्मानित किया गया। वहीं बारहवीं की छात्रों के द्वारा समूह स्टाफ को टाइटल्स देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ध्रुव भाटिया को मिस्टर एंजल्स,गजेंल ढिल्लो को मिस एंजल्स, सक्षम लोहटिया को मिस्टर एंजल्स फर्स्ट रनर अप, सांची अरोड़ा को मिस ऐंजल्स फर्स्ट रनर अप, अनाहत ढिल्लों को मिस चार्मिग, रेणुका वेदी को मिस्टर डायनामिक, कृष्णा विज मिस्टर पापुलर, समृद्धि शर्मा को मिस इनक्रेडिबल के खिताब से सम्मानित किया गया। विजेता छात्रों को ट्राफी देकर सम्मनित किया गया। प्रोग्राम के अंत में स्कूल प्रिसिपल व समूह स्टाफ की ओर से छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।