Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अगले हफ्ते शुरू होगी नैरोगेज रेल सेवा, भरोली में आरयूबी पर जल्द शुरू होगा काम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Sep 2018 11:22 PM (IST)

    वीरवार को सिटी व कैंट रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डिवीजनल रेल मैनेजर विवेक कुमार ने कहा कि दो महीने से बंद पडी नैरोगेज रेल सेवा अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है।

    अगले हफ्ते शुरू होगी नैरोगेज रेल सेवा, भरोली में आरयूबी पर जल्द शुरू होगा काम

    जागरण संवाददाता, पठानकोट

    वीरवार को सिटी व कैंट रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डिवीजनल रेल मैनेजर विवेक कुमार ने कहा कि दो महीने से बंद पडी नैरोगेज रेल सेवा अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है। इसके अलावा पठानकोट- अमृतसर- जम्मूतवी रेल सेक्शन को जोड़ने वाले भरोली जंक्शन स्टेशन के आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) के काम को भी जल्द हरी झंडी मिल जाएगी। इससे पूर्व अपनी विशेष सैलून से अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के बाद डीआरएम दोपहर 1:20 बजे पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर 1, 3 व 3 पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। यात्रियों के लिए बनाए गए शौचालयों एवं वे¨टग हाल व आराम घर में बनाए गए शौचालयों की विशेष तौर पर चे¨कग की। लगभग आधा घंटा पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद वह अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ दोपहर 2:30 बजे सीधे कैंट स्टेशन पहुंचें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद रहे अमृतसर- कटड़ा, पठानकोट व दिल्ली रेल सेक्श्न को आपस में जोड़ने वाले मुख्य भरोली जंक्शन रेलवे स्टेशन के फाटक सी-79 के नीचे से आरयूबी बनाने के लिए गांव भरोली कलां के लोग पिछले कई वर्षों से रेल प्रशासन से मांग कर रहे हैं। पिछले वर्ष आरपीएफ के रिटायर्ड कमांडेंट दर्शन कुमार के नेतृत्व में गांववासी जनरल मैनेजर नार्दर्न रेलवे विश्वेष चौबे से मिले थे जिसके बाद मंडल की ओर से वहां पर आरयूबी बनाने के काम को मंजूरी मिली थी। अब गांववासियों को आरयूबी बनाने की आस पूरी होती नजर आ हरी है।

    पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम विवेक कुमार ने बताया कि सिटी व कैंट स्टेशन पर सफाई व्यवस्था 80 फीसद के करीब है जिसमें थोड़ा सुधार की जरुरत है। इस मसले को लेकर मंडल के अधिकारियों से बात कर इसे दुरुस्त बनाने पर जोर दिया जाएगा ताकि भारत सरकार की स्वच्छ भारत मुहिम को सफल बनाया जा सके। डीआरएम ने यात्रियों से भी सफाई व्यवस्था को यकीनी बनाने में रेल का साथ देने की बात कही। पिछले दो माह से बंद पड़े पठानकोट- जो¨गद्रनगर नैरोगेज रेल सेक्शन पर उनका कहना था कि बारिश की वजह से इसे शुरु करने में देरी हो रही है। इसी सप्ताह ट्रेनों का आवागमन शुरु कर दिया जाना था लेकिन बीते शनिवार व रविवार को बारिश की वजह से देरी हो गई। मलबा उठाने का काम तेजी से करवाया जा रहा है। दो-तीन दिन में सारा ट्रैक क्लीयर हो जाएगा जिसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरु करवाकर यात्रियों को राहत पहुंचाई जाएगी।