Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 06:25 PM (IST)

    वर्कशाप के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री डीजी सिंह ने मुख्य रूप से पहुंच कर नवनियुक्त शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।

    Hero Image
    नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप शुरू

    संवाद सहयोगी, पठानकोट: बीपीईओ कार्यालय धार-2 में सरकारी स्कूलों के 17 शिक्षकों की तीन दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिग वर्कशाप का सोमवार को शुभारंभ किया गया।

    वर्कशाप के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री डीजी सिंह ने मुख्य रूप से पहुंच कर नवनियुक्त शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों को शिक्षा विभाग में गुणात्मक शिक्षा सुधार के लिए सरकार द्वारा की जा रही पहलकदमी के बारे में विस्तृत जानकारी देने में रिसोर्स पर्सन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसलिए पूरी टीम एकजुट होकर कार्य करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप डीईओ ने नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि प्राइमरी स्तर पर शिक्षकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत से बच्चे की नींव मजबूत होती है। उन्हें उम्मीद है कि नए शिक्षक कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निभाएंगे।

    इस दौरान जिला कोआर्डिनेटर पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब विनीत महाजन व रिसोर्स पर्सन गुरबचन सिंह, वीनू प्रताप सिंह व मंजीत सिंह जसरोटिया ने शिक्षकों को प्री-प्राइमरी कक्षाओं और उनके पाठ्यक्रम, गतिविधियों, स्मार्ट स्कूल नीति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। रिसोर्स पर्सनों ने नव नियुक्त शिक्षकों के बैज लगाकर उनका स्वागत किया। ॉ

    इस मौके पर बीपीईओ धार-2 राकेश कुमार, सहायक जिला कोआर्डिनेटर पढ़ो पंजाब राजेश कुमार, स्मार्ट स्कूल कोआर्डिनेटर संजीव मनी, मुनीश कुमार, जिला कोआर्डिनेटर मीडिया सेल बलकार अत्री, अधीर महाजन, रवि कुमार, सुनील कुमार, भूपिदर कुमार, पूजा भट्टी आदि उपस्थित रहे।