Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला व्यापार मंडल पुलिस और नगर निगम तालमेल कमेटी का करेगा गठन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2020 10:14 PM (IST)

    जिला व्यापार मंडल की सोमवार को वर्ष 2020 की अंतिम जनरल हाऊस बैठक प्रधान इंद्रजीत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।

    Hero Image
    जिला व्यापार मंडल पुलिस और नगर निगम तालमेल कमेटी का करेगा गठन

    संवाद सहयोगी, पठानकोट :

    जिला व्यापार मंडल की सोमवार को वर्ष 2020 की अंतिम जनरल हाऊस बैठक प्रधान इंद्रजीत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इसमें समूह नव-नियुक्त सदस्यों ने भाग लिया। स्टेट अवार्डी समीर शारदा ने मंच का संचालन किया। उन्होंने कहा कि जिला व्यापार मंडल अपने निस्वार्थ कार्यो, व्यापार और व्यापारी हित में किये गए कार्यो के चलते मात्र थोड़े ही समय में अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब रहा है। चेयरमैन विवेक माडिया, महासचिव नरेंद्र वालिया, वरिष्ठ प्रवक्ता केवल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष निर्मल सिंह पप्पू, पीआरओ जतिंद्र जीतू, कोषाध्यक्ष संजीव हांडा, पंकज भंडारी व उपाध्यक्ष रोहित बहल ने संयुक्त रूप में जिला व्यापार मंडल की ओर से मई 2019 में जिला व्यापार मंडल के गठित होने के बाद अब तक किए गए कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इंद्रजीत गुप्ता ने कहा कि कुछ समय पहले जिला व्यापार मंडल के कुछेक सदस्यों की ओर से इसे शुरू किया गया था, परंतु अब इस संगठन का परिवार बड़ा हो चुका है। वर्तमान समय में इस संगठन के साथ जिला भर में 1500 से ज्यादा व्यापारी जुड़ चुके हैं। इसके साथ एक चाय से लेकर उद्योगपति तक जुड़ा हुआ है। यही कारण है कि कोई भी व्यापारी इसके साथ जुड़ने पर गर्व महसूस करता है। इस मौके पर डाक्टर मोहन लाल अत्री को कैबिनेट में शामिल करते हुए उनके साथ डाक्टर नीतिन, डाक्टर जतिंद्र सल्होत्रा, डाक्टर विशाल अरोड़ा को स्वास्थ्य क्षेत्र की कमेटी में शामिल किया गया, ताकि जिला व्यापार मंडल के साथ जुड़े हुए व्यापारी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आती है तो इन डाक्टरों की सहायता से प्रमुखता से उपचार हो सकें। इस मौके पर दीप मेहरा को मंडल का सचिव नियुक्त किया गया तथा गत दिनों जीएसटी सेल के प्रभारी बने गगन ठाकुर का भी फूलों से स्वागत किया गया। इस मौके चेयरमैन विवेक माडिया, महासचिव नरेन्द्र वालिया तथा स्टेट अवार्डी समीर शारदा ने बताया कि शीघ्र ही पुलिस तालमेल कमेटी व नगर निगम तालमेल कमेटी का भी जिला व्यापार मंडल की ओर से गठन किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ विजय महाजन, पंकज भंडारी, गुरप्रीत सिंह लाली, संजीव हांडा, विजय, दीप मेहरा, मनोज अरोड़ा, राज कुमार काका, जतिन्द्र जीतू, अमित महाजन, अतुल महाजन, अश्विनी कुमार, विकास महाजन, नरेंद्र महाजन, रिक्की, रोहित बहल, बिट्टू, राकेश, संजीव अग्रवाल, आनंद गुप्ता, अभिषेक शर्मा, अनुज शर्मा, विनोद कुमार, शिव सैनी, अजय बागी, आशीष महाजन, वरुण महाजन, मनोज अरोड़ा, तरसेम धीमान, अजय गुप्ता, सुधाकर अहलुवालिया, अश्विनी बिल्ला के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें