कोरोना काल में साइकिल का ट्रेंड बढा
कोरोना वायरस के कारण सेहत विभाग लोगों को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने और व्यायाम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। ...और पढ़ें

विनय ढींगरा, पठानकोट : कोरोना वायरस के कारण सेहत विभाग लोगों को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने और व्यायाम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। वहीं लोगों को फिर से साइकिल की याद आ गई है। साइकिल का प्रचलन पिछले कुछ महीनों से इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दिन चढ़ते ही युवा और महिलाएं अपना साइकिल लेकर सड़कों पर देखे जा सकते हैं। स्टाइलिश क्वालिटी की साइकिल लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं, जिससे कम से कम साइकिल उद्योग चैन की सांस लेता नजर आ रहा है। पहले जहां आम साइकिल 15 सौ से लेकर तीन चार हजार तक मिल जाता था अब लोगों के बीच स्टाइलिश साइकिल 12000 से लेकर एक रुपये तक खरीदने की होड़ लगी हुई है। यहां तक की छोटे-छोटे बच्चे भी 15 से 20000 रुपये की साइकिल पसंद करते हैं।
शहर के कई प्रसिद्ध डॉक्टर, व्यापारी सुबह रूटीन में साइक्लिंग करते हुए नजर आते थे, लेकिन अब ऐसे कई ग्रुप बन गए हैं जो सुबह अपने साइकिल लेकर लंबी लंबी दूरियां तय करते हैं।
..
कई साल पहले साइक्लिंग शुरू की थी, लेकिन अब कोरोना वायरस का भय है। बहुत सारे युवा भी साइकिल चला रहे हैं, जो कि एक अच्छी बात है। एक डॉक्टर होने के नाते मुझे साइक्लिंग के फायदे मालूम है। लोग अब डर की वजह से और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कम से कम साइकिल चला रहे हैं। वह कई रोगों से दूर रह सकते हैं। डॉ. यश गुप्ता
.....
हाल ही में साइकिल खरीदा है। जिसपर रोज साइकिल चलाने जाता हूं। मेरे पापा भी मेरी वजह से अपने साइकिल पर मेरे साथ जाते हैं जिससे उनकी इम्यूनिटी भी बढ़ेगी और वह स्वस्थ रहेंगे। अरे कई दोस्तों ने भी साइकिल लेने का सोचा है और मुझे लगता है के साइकिल चलाने वालों का ग्रुप बढ़ता जाएगा।
ईशान अरोड़ा, युवा
...................
हाल ही के कुछ महीनों में साइकिल के प्रति लोगों का प्रेम बढ़ा है । आम साइकिल को छोड़कर ट्रेंडी और क्लासिक साइकिल खरीदने के लिए हमारे पास आ रहे हैं। पहले जो साइकिल 15 सौ से लेकर 4000 तक लोगों की पसंद होता था आप लोग 10000 से ऊपर वाले साइकिल लेने के लिए आ रहे हैं। इससे लगता है कि आने वाले दिनों में स्टाइलिश साइकिल की मांग और बढ़ जाएगी।
कमल जौहरी, साइकिल विक्रेता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।