सेवा केंद्र परिसर में भरा पानी, लोगों के लिए बना परेशानी
गांव फतेहपुर में बने सेवा केंद्र के प्रांगण से सटा पानी का छप्पड़ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

संवाद सहयोगी, नरोट जैमल सिंह
गांव फतेहपुर में बने सेवा केंद्र के प्रांगण से सटा पानी का छप्पड़ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। छप्पड़ का पानी सेवा केंद्र के बाहर बने नाले से प्रांगण में तक में आ जाता है पर उसकी निकासी नहीं हो पाती। ग्रामीण मनोहर लाल, जनक राज, अमित कुमार, मुकेश शर्मा ने बताया कि सेवा केंद्र में पानी की निकासी न होने के कारण सारा पानी प्रांगण में ही जमा हो जाता है। इससे सेवा केंद्र में अपने काम निपटाने के लिए आने वाले लोगों को मुसीबतों से दो-चार होना पड़ता है। क्षेत्र में रोजाना सैकड़ों नौजवान, महिलाएं, बुजुर्ग अलग-अलग काम से सेवा केंद्र आते हैं, परंतु यहां प्रांगण में पहुंचने होने से पहले सेवा केंद्र के बाहर गंदगी व कीचड़ से लबालब भरी नाली की बदबू का शिकार होना पड़ता है। केंद्र के बाहर साफ-सफाई का कोई प्रबंध ना होने के कारण प्रवेश द्वार व कंपाउंड वाल के अंदर काफी जंगल बूटी पैदा हो चुकी है। बरसात के दिन सेवा केंद्र में अपना काम निपटाने के लिए जाना किसी मुसीबत से कम नहीं है।
लोगों का कहना है हि मौजूदा सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में क्षेत्र के गांवों को विकास की ओर अग्रसर करने में असमर्थ रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि सेवा केंद्र में साफ-सफाई का प्रबंध व सेवा केंद्र के बाहर बने नाले पर पक्की पुली का निर्माण करवाकर लोगों को समस्या से राहत दिलाई जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।