Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेयरमैन भानु ने प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ से की मुलाकात

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Apr 2021 09:59 PM (IST)

    कांग्रेस मीडिया सेल के यूथ कोआर्डिनेटर एडवोकेट ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने मार्केट कमेटी के चेयरमैन बनने के बाद प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ से मुलाकात की।

    Hero Image
    चेयरमैन भानु ने प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ से की मुलाकात

    संवाद सहयोगी, सुजानपुर : कांग्रेस मीडिया सेल के यूथ कोआर्डिनेटर एडवोकेट ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने मार्केट कमेटी के चेयरमैन बनने के बाद प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ से मुलाकात की। उनके साथ कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजीव बैंस, वरिष्ठ कांग्रेसी किसान नेता बलराम ठाकुर, रुचिका कोहल विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जाएगा। उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे तथा कांग्रेस की नीतियां संबंधी जनता को जागृत करेंगे और उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जाएगा। विधायक ने विभिन्न क्लबों को दिए 4 लाख का चेक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सहयोगी, घरोटा : प्राचीन शीतला माता मंदिर घरोटा में कार्यक्रम किया गया, जिसमें हल्का विधायक जोगिदर पाल ने राम नाटक क्लब 1 लाख का चेक दिया। वहीं 3 लाख का चेक विभिन्न क्लबों को दिए गए। उन्होने कहा कि उन्होंने घरोटा के विकास की कोई कसर नही छोड़ी। जबकि अकाली भाजपा समय यह पूरी तरह अनदेखी का शिकार रहा है। इस दौरान पूर्व सचिव रजनीश कुमार, नेत्री सुमन जोशी, समिति मेंबर राणा रजिदर सिंह व एससी चेयरमैन राजू, राकेश शर्मा, बलविदर चौहान, मदन लाल, देव दत्त, चमेल सिंह, देस राज, संजीव रोड़ा, जोगिदर पाल, गगी ठाकुर, लक्ष्मण दास इत्यादि हाजिर थे। अंत में विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि विकास गति धीमी नहीं होने दी जाएगी।