विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन
सीएचसी घरोटा में डा. बिदू गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि ज्यादातर महिलाएं मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी से अनजान होती है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही से संक्रमण हो सकता है।
संवाद सहयोगी, पठानकोट: सिविल सर्जन डा. रुबिदर कौर के दिशा निर्देशों पर सभी सीएचसी व पीएचसी में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व स्कूली लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया गया। साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
सीएचसी घरोटा में डा. बिदू गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि ज्यादातर महिलाएं मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी से अनजान होती है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही से संक्रमण हो सकता है। शरीरिक परेशानी के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कपड़े के बजाए पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान लड़कियों को सेनेटरी पैड बांटे गए। इस दौरान डा. बिदू गुप्ता व अन्स स्टाफ मैंबर मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।