Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पठानकोट में अनियंत्रित होकर खेतों में पलटी बस, 6 लोगों की हालत गंभीर

    पंजाब के तारागढ़ के गांव जानीचक में एक निजी बस के पलटने से कई यात्री घायल हो गए। सड़क की खराब हालत के कारण बस का पट्टा टूटने से यह हादसा हुआ। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तारागढ़ और पठानकोट के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। यात्रियों के अनुसार बस पलटने से चारों ओर चीख-पुकार मच गई थी।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 06 Jun 2025 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    Punjab News: पठानकोट में अनियंत्रित होकर खेतों में पलटी बस। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, तारागढ़ (पठानकोट)। तारागढ़ के गांव जानीचक में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक निजी बस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इनमें से कुछ को तारागढ़ अस्पताल, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पठानकोट सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बारे में ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि सड़क की हालत बेहद खराब थी। इसी दौरान बस का पट्टा टूट गया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे के तुरंत बाद उन्होंने यात्रियों की मदद की और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया।

    दूसरी ओर, अस्पताल पहुंचे कुछ यात्रियों ने बताया कि जब बस पलटी, वे अपनी सीटों पर बैठे थे और अचानक हुए हादसे से घबरा गए। उन्हें यह समझने का मौका ही नहीं मिला कि हादसा कैसे हुआ, लेकिन जैसे ही बस पलटी, चारों ओर चीख-पुकार मच गई।