Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो व रवि तन्मयता से निभा रहे राम-लक्ष्मण के रोल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Oct 2019 11:06 PM (IST)

    कलाकार वैष्णो बब्बर व रवि बब्बर राम-लक्ष्मण का किरदार बड़ी तन्मयता के साथ निभा रहे हैं।

    वैष्णो व रवि तन्मयता से निभा रहे राम-लक्ष्मण के रोल

    संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सूर्यवंशी रामा नाटक सुजानपुर 25 वर्ष पुराना क्लब है। हर बार की तरह कलाकार वैष्णो बब्बर व रवि बब्बर राम-लक्ष्मण का किरदार बड़ी तन्मयता के साथ निभा रहे हैं। उनकी कला की खूबी है कि दोनों पात्रों में भाई ऐसे रमे हैं कि 25 साल से दर्शक उन्हें श्रीराम और लक्ष्मण के रूपों में देख रहे हैं। असल जिदगी में दोनों का स्नेह है उसी तर्ज पर रामलीला मंचन में भी भाई ऐसे ही दिखते हैं। इस बार भी वैष्णो और रवि अपनी कलाकारी से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्लब का गठन संस्थापक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ सहाय पुरी ने वर्ष 1994 में किया था। इसमें स्वर्गीय मुल्कराज प्रेमी, मेहर चंद क्लब के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं, जबकि क्लब की बिल्डिंग का निर्माण इंजीनियर हेमराज शर्मा की ओर से किया गया।

    क्लब के सरपरस्त हेमराज शर्मा बताया कि यह रामलीला वर्ष 1994 में पूर्व मंत्री रघुनाथ सहाय पूरी ने शुरू कराई थी, जो अब वटवृक्ष का रूप धारण कर चुकी है। हनुमान की भूमिका राजेश गोल्डी, निर्देशक राममूर्ति शर्मा रावण की भूमिका रहे हैं। सीता माता की भूमिका सुनील महाजन निभा रहे हैं। क्लब के अन्य कलाकार रिकू बब्बर, मोहनलाल वरुण, अश्वनी धीमान, नरिन्द्र धीमान, बलवंत राय शर्मा, डॉक्टर चैन धीमान, हीरालाल शर्मा, बलवीर राज लगभग 80 कलाकार रामलीला में कार्य कर रहे हैं।