Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद व शहीद परिवारों के सदस्यों ने सरहद पर जवानों संग दीवाली मना बढ़ाया उनका मनोबल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Nov 2021 05:37 PM (IST)

    कर्नल संतोष विनोद पित्रे ने भावुक होते हुए परिषद का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज इस पावन पर्व पर इन लोगों ने सरहद पर पहुंच हमारे जवानों के साथ दिवाली मनाकर जिस तरह हमारा मनोबल बढ़ाकर हमें परिवारों की कमी महसूस नहीं होने दी।

    Hero Image
    शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद व शहीद परिवारों के सदस्यों ने सरहद पर जवानों संग दीवाली मना बढ़ाया उनका मनोबल

    संवाद सहयोगी, बमियाल: दीपावली का त्योहार सारे देशवासी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, मगर रोशनियों की चकाचौंध में अकसर हम उन चेहरों को भूल जाते है, जिन सीमा प्रहरियों की बदौलत हम यह प्रकाशमयी उत्सव मना पाते हैं। सरहद पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद व शहीद परिवारों के सदस्यों ने भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन पर स्थित बीएसएफ की न्यू टैंट पोस्ट बमियाल व सेना की 9 जैक राइफल यूनिट की जनियाल पोस्ट पर जाकर जब जवानों को मिठाई, तिरंगा, कैंडल व फल भेंट किए। इस दौरान सरहद का कोना-कोना के जयघोषों से गूंज उठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों पोस्टों पर 9 जैक राइफल के कर्नल संतोष विनोद पित्रे की अध्यक्षता में आयोजित समारोहों को संबोधित करते हुए परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की ने कहा कि आज देशवासी इन जांबाज सैनिकों की बदौलत ही अपने सभी त्योहार हंसी-खुसी व सुरक्षित रहकर मना पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने घरों से हजारों मील दूर यह जवान पूरी तरह चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हुए दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं ताकि देशवासी सुकून से दीपावली मना सकें। देश मनाए दिवाली, हम करेंगे रखवाली : कर्नल पित्रे

    कर्नल संतोष विनोद पित्रे ने भावुक होते हुए परिषद का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज इस पावन पर्व पर इन लोगों ने सरहद पर पहुंच हमारे जवानों के साथ दिवाली मनाकर जिस तरह हमारा मनोबल बढ़ाकर हमें परिवारों की कमी महसूस नहीं होने दी, उसी तरह हम समूह देशवासियों को भरोसा दिलाते है कि हम पूरी चौकसी के साथ सरहद की रखवाली करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वर्षों के सेवाकाल के दौरान उन्होंने शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद जैसी संस्था नहीं देखी जो अपने परिवारों को छोड़कर सरहद पर आकर हमारे साथ यह त्योहार मना रहे हैं।

    शहीद परिवार बोले- जवानों में दिखता है अपने बलिदानियों का अक्स

    शहीद कर्नल केएल गुप्ता के भाई सुरेंद्र गुप्ता, शहीद सिपाही दिवान चंद के बेटे लाल चंद ने नम आंखों से कहा कि अपनों को वतन पर कुर्बान करने के बाद उनके लिए दीवाली जैसा त्योहार कोई मायने नहीं रखता है। मगर आज सरहद पर आकर उन्होंने जवानों के साथ दीवाली मनाई है और इन जवानों में अपनों का अक्स नजर आ रहा है। इस मौके पर 15 शहीद परिवारों के अलावा एसडीओ नरेश त्रिपाठी, पूर्व पीपीसीसी सचिव सुरेंद्र महाजन छिदा, मां वैष्णो क्लब के प्रधान यशपाल वर्मा, मेजर वीएस योगी, सहायक कमांडेंट सतीश चंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह, सूबेदार शक्ति पठानिया, कैप्टन काली दास, हवलदार माड़ू राम, सूबेदार बी.डी शर्मा, सूबेदार दर्शन कुमार, सूबेदार विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर शंकर लाल मीना, एस.आई.सी देवा, एचसी धर्मपाल, सतपाल अत्तरी, हंस राज, राजेश कुमार, राज दुलारी आदि उपस्थित थे।