हंगामे और शोरगुल क बीच निगम का 51.40 करोड़ का वार्षिक बजट पारित
मौजूदा वित्तीय वर्ष में निगम 12 करोड़ की संपत्ति बेचेगा। जबकि सभी ब्रांचों से 12.64 करोड़ रुपए आमदनी जुटाने का प्रावधान रखा है। बजट के दौरान आम आदमी पार्टी के एक मात्र पार्षद के साथ भाजपा पार्षदों ने मेयर की कार्यप्रणाली को लेकर घेरा वहीं कांग्रेस पार्षदों ने मेयर के हक में जिदाबाद के नारे लगाए।

जागरण संवाददाता, पठानकोट: नगर निगम पठानकोट का 2022-23 के वित्तीय वर्ष का 51.40 करोड़ का हंगामें के बीच पारित हो गया। स्वीमिग पूल कांप्लेक्स परिसर में आयोजित सवा घंटा चली मीटिग में सभी प्रस्तावों पर उपस्थित सदस्यों ने मुहर लगा दी। इस बार का कुल बजट गत वर्ष के मुकाबले 7.92 करोड़ रुपये बढ़ा है। निगम ने इस बार घाटा पूरा करने के लिए आमदनी बढ़ाने और सरकारी संपत्तियों को बेचने का प्रस्ताव पास करवाया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में निगम 12 करोड़ की संपत्ति बेचेगा। जबकि, सभी ब्रांचों से 12.64 करोड़ रुपए आमदनी जुटाने का प्रावधान रखा है। बजट के दौरान आम आदमी पार्टी के एक मात्र पार्षद के साथ भाजपा पार्षदों ने मेयर की कार्यप्रणाली को लेकर घेरा वहीं कांग्रेस पार्षदों ने मेयर के हक में जिदाबाद के नारे लगाए। भाजपा के रोहित पुरी ने इस दौरान जागरण में छपी खबर का हवाला देते हुए सरना में बंद शौचालयों का मुद्दा उठाया। वहीं, आप के एक मात्र पार्षद रोहित स्याल ने मेयर पन्ना लाल भाटिया पर तीन करोड़ के घपले और गरीबों के मकानों की रिपेयर के लिए आए साढ़े तीन करोड़ फंड के दुरुपयोग के आरोप लगाए। मीटिग में पहली बार पठानकोट के विधायक अश्वनी शर्मा व सुजानपुर के नरेश पुरी विशेष रुप से शामिल हुए। राकेश बबली बोले- 100 करोड़ रुपये की और है जरूरत
50 वार्डां में विकास को लेकर हो रही चर्चा के बाद एफएंडसीसी के मेंबर तथा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश बबली ने विधायक अश्वनी शर्मा और विधायक सुजानपुर नरेश पुरी का स्वागत करते हुए कहा कि पठानकोट शहर के विकास के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है तथा मौजूदा समय में पठानकोट शहर में सीवरेज और पानी की समस्या के हल के लिए फौरी तौर पर 100 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अमित विज ने शहर के लिए 100 करोड़ से सीवरेज व वाटर सप्लाई का काम करवाया लेकिन, शेष रहते काम के लिए अभी सौ करोड़ की और जरूरत है। पंजाब की नई बनी सरकार से अपील है कि पठानकोट शहर के विकास के लिए तुरंत फंड जारी करें। इस मौके पर सभी पार्षदों ने उनकी बात का स्वागत किया, वहीं विधायकों ने भी कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में लेकर जाएंगे। सड़कों और गलियों के निर्माण में खर्च होंगे चार करोड़
नगर निगम प्रशासन की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक चार करोड़ रुपये की राशि सड़कों, गलियों और नालियों के निर्माण पर खर्च होगी। इसके अलावा नई स्ट्रीट लाइटें लगाने, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने और उनके बिजली बिल पर निगम द्वारा 3 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बता दें, विकास पर खर्च किए जाने वाले 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि में से निगम प्रशासन की ओर से ढाई करोड़ रुपये से अधिक की राशि विविध खर्चों के लिए रिजर्व रखी गई है। इसके अलावा वाटर सप्लाई व नई सीवरेज लाइन के लिए निगम की ओर से 50 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
हाउस मीटिंग में उठा बंद सार्वजनिक शौचालयों का मुद्दा
सरना में स्वच्छता रैंकिंग के लिए सार्वजनिक शौचालयों को खोलकर बंद कर देने का मुद्दा दैनिक जागरण ने18 अप्रैल के अंक में प्रमुख्ता से उठाया था। इस खबर का हवाला देते हुए नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे भाजपा पार्षद रोहित पुरी ने कहा कि सरना की भांति सैनगढ़ मोड़ पर भी शौचालय तो बनाया गया है, परंतु उस पर भी ताला लगा होने के कारण स्थानीय दुकानदार व राहगीर खुले में शौच करने को मजबूर हैं। लाखों रुपये खर्च करने का भी कोई फादा नहीं है, जिस पर मेयर ने मेडिकल आफिसर डाक्टर एनके सिंह को आदेश जारी किया कि जल्द से जल्द बंद पड़े शौचालयों को खुलवाया जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। डेयरीवाल में हुए अवैध कब्जों का मुद्दा पार्षद अजय ने उठाया
मीटिग दौरान डेयरीवाल पंचायत के अधीन पड़ती लगभग 360 एकड़ भूमि के मुद्दे को वार्ड पार्षद अजय महाजन ने प्रमुखता से उठाया तथा कहा कि बाहुबली किस्म के लोगां ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसकी कालोनियां काट बेच दी। इस संबंध में नगर निगम को बार बार शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे उक्त बाहुबलियां को हौसले बुलंद है।
नकारे गए नेता वार्डो में उद्घाटन कर रहे: अश्वनी शर्मा
हाउस में पहली बार पहुंचे पठानकोट के विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकारों की रक्षा करना कमिश्नर का फर्ज है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में वह हार गए थे जिसके बाद उन्होंने किसी भी वार्ड में कोई उद्घाटन नहीं किया, लेकिन वह देख रहे हैं जनता द्वारा नकारे गए नेता वार्डो में उद्घाटन कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। चुने गए प्रतिनिधियों को पूरा मान सम्मान मिले यह काम निगम कमिश्नर का है। अगर ऐसा नहीं होता है तो संघर्ष करना पड़ेगा। इन पार्षदों ने भी बताई समस्याएं
- वार्ड नंबर-4 से कांग्रेस पार्षद गौरव बडैहरा ने जरूरतमंदों के पैसों को चहेतों के खाते में डलवाने को लेकर मेयर से सवाल किया।
- वार्ड 48 से कांग्रेस के नितिन लाडी ने डीसी आफिस के पास हाईवे पर बिना एनओसी के बनी दस दुकानों के बारे में पूछा।
- वार्ड 43 से कांग्रेस की संगीता ने कहा कि उनके वार्ड में विकास कार्यों की आंधी चली है।
- वार्ड 47 से शिअद की रीतिका ने कहा कि उनके वार्ड में केवल स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम हुआ है। बाकी और कोई काम नहीं हुआ।
- वार्ड-15 से भाजपा की मीनू ने कहा कि उनके वार्ड में गंदे पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
- वार्ड-30 से भाजपा पार्षद अश्वनी कुमार ने कहा कि उनके वार्ड में निगम के सफाई कर्मी नहीं आते। वह हारे हुए पार्षद के पास जाते हैं।
- वार्ड नंबर-9 से भाजपा की राशि वासुदेवा ने कहा कि उन्हें बताया जाए कि उनके काम में देरी क्यों हो रही है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।