युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की डीसी ने की समीक्षा
जागरण संवाददाता पठानकोट युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने और नशे के प्रति जाग

जागरण संवाददाता, पठानकोट : युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने और नशे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिले में चलाए जा रहे प्रोग्राम के तहत डैपो व बडीज ग्रुप के कार्यो की समीक्षा के लिए जिला उपायुक्त हरबीर सिंह ने समीक्षा बैठक की। जिला प्रशासनिक परिसर मलिकपुर में हुई इस बैठक के दौरान एसडीएम काला राम कांसल, एसपी मनोज कुमार, सहायक आयुक्त जनरल डाक्टर सुमित मूध, सहायक सिविल सर्जन डाक्टर आदित्य सलारिया, उप डीईओ राजेश्वर सिंह सलारिया, जिला जनसंपर्क अधिकारी अफसर राम लुभाया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला उपायुक्त हरबीर सिंह ने कहा कि जिले में सरकार द्वारा दो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनमें डैपो प्रोग्राम के तहत जिले में नशीली दवाओं के कारोबार को बंद करवाना व जो युवक नशे के दलदल में फंसे हैं, उनका इलाज करवाना शामिल है। उन्होंने कहा कि इलाज आउट पेशेंट सेंटरों में किया जाए ताकि उन्हें बिना दवा के अच्छा जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसी प्रकार विद्यालयों में बने बडीज ग्रुप का उद्देश्य बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना है ताकि विद्यार्थी अपने गली मोहल्ले, घर व अन्य जगहों पर युवाओं व लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर सकें। इसके अलावा सप्ताह में दो दिन छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने के लिए बडीज ग्रुप स्कूल में छोटे-छोटे कार्यक्रम करे। इसके अलावा स्कूलों में प्रतिदिन नशे से दूर रहने के नारे भी लिखे जाएं ताकि छात्र उन नारों को पढ़कर जागरूक हो सकें। लोगों को धूम्रपान से दूर रहने के लिए किया जाए प्रोत्साहित
जिला उपायुक्त हरबीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जो युवा धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं उन्हें जागरूक किया जाए। उन्हें परामर्श देकर धूम्रपान से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को जिले में नशीली दवाओं के कारोबार को रोकने के लिए गतिविधियों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले से नशे को पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को अपने द्वारा बनाए गए फ्रेंड्स ग्रुप को स्कूलों में तैयार कर स्किट आदि करने के भी निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।