नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
सांझ केंद्र थाना डिवीजन नंबर-एक के सीनियर मेंबर विजय पासी ने लोगों को नशों के दुष्प्रभाव बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लगातार नशे करने के कारण आप कई ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पठानकोट: लेबर शेड में सब डिवीजन के सभी सांझ केंद्रों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया गया। इस दौरान मौजूद लोगों को नशों के दुष्प्रभाव बताते हुए नशों से दूर रहने को प्रेरित किया गया।
सांझ केंद्र थाना डिवीजन नंबर-एक के सीनियर मेंबर विजय पासी ने लोगों को नशों के दुष्प्रभाव बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लगातार नशे करने के कारण आप कई तरह की दिल, दिमाग व लीवर से संबंधित बीमारियों का शिकार हो सकते हैं, जिसके कारण आप की मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए, खुद भी नशों से दूर रहें और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो इसकी सूचना 112 व 181 नंबर पर दे। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अंत में लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर एएसआइ रविदर कुमार, एएसआइ राकेश सिंह, एएसआइ सोहन सिंह, एएसआइ जसविदर सिंह, एएसआइ पवन कुमार, सीटी नीरज कुमार, सुदर्शन लाल आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।