Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिल भारतीय हिदू महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 05:13 PM (IST)

    इस अवसर पर गगन भाटिया ने बताया कि महासभा की स्थापना मदन मोहन मालविया ने बैसाखी के दिन हरिद्वार में 1915 में की थी। लाला लाजपत राय श्यामा प्रसाद मुखर्जी वीर सावरकर महासभा के नेता रहे।

    Hero Image
    अखिल भारतीय हिदू महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

    संवाद सहयोगी, मलिकपुर: अखिल भारतीय हिदू महासभा पंजाब की तरफ से जिला प्रधान पलविद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में महासभा का 108वां स्थापना दिवस मनाया गया। विशेष अतिथि के रूप में महासभा के पंजाब अध्यक्ष एडवोकेट गगन भाटिया, पंजाब प्रभारी सुरेश उन्मेषकर व प्रसिद्ध समाज सेवक राजकुमार गुप्ता उपस्थित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गगन भाटिया ने बताया कि महासभा की स्थापना मदन मोहन मालविया ने बैसाखी के दिन हरिद्वार में 1915 में की थी। लाला लाजपत राय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, वीर सावरकर महासभा के नेता रहे। महासभा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार करना है जिसके लिए महासभा के पदाधिकारी व सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पंजाब में बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है जिसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए।

    इस दौरान एडवोकेट आरती ततियाल को महासभा का लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया। जिला प्रधान पलविन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि महासभा द्वारा समय-समय पर जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन करेंगे और हिदू महासभा की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे। इस अवसर पर वाइस प्रधान पंजाब सुरेंद्र मत्तेवाल, जिला प्रधान पलविद्र कुमार शर्मा, अश्विनी शर्मा, राम पाल, सुरेंद्र कुमार, विशाल शर्मा, अशोक शर्मा, मलकीत सिंह, सतीश शर्मा, गुलशन कुमार आदि उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner