नेशनल डी वार्मिंग-डे: बच्चों को खिलाई अल्बेंडाजोल की टेबलेट
अपने नाखूनों को नियमित रूप से काटे। हाथों की सफाई सही ढंग से ना होने के कारण खाना खाते समय कीटाणु खाने के साथ पेट में चले जाते हैं इससे पेट संबंधी कई ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: नेशनल डी वार्मिंग-डे पर सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, अजीजपुर खदावर में बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट वितरित की गई। इस मौके पर डा. रोहित कालरा तथा डा. मीनाक्षी ने बताया कि पेट में कीड़ों से बचाव के लिए कुछ भी खाना खाने से पहले तथा बाद में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। अपने नाखूनों को नियमित रूप से काटे। हाथों की सफाई सही ढंग से ना होने के कारण खाना खाते समय कीटाणु खाने के साथ पेट में चले जाते हैं, इससे पेट संबंधी कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं। जिन बच्चों को पेट में कीड़ों की शिकायत होती है उनमें पेट दर्द, भूख कम लगना, खून की कमी आदि लक्षण पाए जाते हैं। इससे बचाव के लिए साफ सफाई का ध्यान रखें तथा अल्बेंडाजोल की गोलियां खाएं। धार ब्लाक एक तथा दो के अधीन आते 38 स्कूलों में यह टेबलेट वितरित की गई हैं।
इस मौके पर हेड टीचर वेनु, नविता ठाकुर, गौरव प्रसाद, अंकित धीमान, वासू महाजन फार्मेसिस्ट, सनी कुमार आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।