अजीत क्लब ने किट्टी इलेवन को हराकर जीता मैच
सुरेश महाजन राजू की अध्यक्षता में करवाए जा रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला किट्टी इलेवन व अजीत क्लब के बीच हुआ।

संवाद सहयोगी, सुजानपुर :
अनमोल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्टेडियम ग्राउंड में वीरवार को अध्यक्ष महेंद्र बाली, लाइफटाइम अध्यक्ष जसपाल सिंह, चेयरमैन सुरेश महाजन राजू की अध्यक्षता में करवाए जा रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला किट्टी इलेवन व अजीत क्लब के बीच हुआ। इस मौके पर अजीत क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए किट्टी इलेवन की टीम 18.4 पावर में 110 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार अजीत क्लब ने फाइनल मैच 44 रन से जीत लिया।
अजीत क्लब के अंकित दिवास ने 66 रन बनाए, जिसे मैन आफ द मैच दिया गया। वहीं अजीत क्लब के शिवम सिंह के शानदार प्रदर्शन 14 विकेट तथा 85 रन के लिए उन्हें मैन आफ द सीरीज अवार्ड दिया गया। इस मौके पर विजेता टीम को 200000 तथा उपविजेता टीम को 100000 का इनाम दिया गया।
फाइनल मैच का उद्घाटन भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह बब्बू, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमित सिंह मंटू व कांग्रेस प्रत्याशी नरेश पुरी की पत्नी कंचन पुरी ने किया। इस अवसर पर नगर कौंसिल प्रधान अनुराधा बाली, अध्यक्ष महेंद्र बाली, लाइफटाइम अध्यक्ष जसपाल सिंह ,चेयरमैन सुरेश महाजन राजू, बाबा बिशन शाह, उपाध्यक्ष इंजीनियर अजय महाजन, कैशियर सुरेंद्र शर्मा, पारस शर्मा, समीर ठाकुर, प्रथम सिंह ,हीरालाल शर्मा , बलजीत सिंह, देवेंद्र ठाकुर, प्रसाद शर्मा, टोनी ठाकुर, जानी लारा, प्रथम ठाकुर, विकास शर्मा, उत्तम, बलजीत सिंह, प्रशांत शर्मा, अमित चांद, करण, मनोज मन्हास आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।